छपरा : बिहार राज्य ग्रामीण आवास कर्मी संघ की छपरा इकाई ने सरकार द्वारा आवास कर्मियों पर हो रहे दंडात्मक प्रशासनिक कार्रवाई, सेवा मुक्ति के विरोध तथा मानदेय वृद्धि को लेकर तीन दिवसीय राज्यस्तरीय सांकेतिक हड़ताल तहत आज धरना—प्रदर्शन का आयोजन किया गया। शहर के नगर पालिका चौक पर आयोजित धरना में जिला अध्यक्ष इजहार उल हक ने बताया कि कर्मियों से बिना स्पष्टीकरण पूछे नियोजन रद्द कर दिया गया। अपीलीय सुनवाई के कई महीने बाद भी विभाग ने मामले को लंबित रखा। इस कारण कई कर्मियों की पारिवारिक स्थिति चरमरा गई। विभाग द्वारा 2018 तक मानदेय में वृद्धि के साथ सात सूत्रीय मांग को पूर्ण करने का आश्वासन दिया गया था। लेकिन 6 महीना बीतने के बाद भी मानदेय में वृद्धि नहीं की गई जिसके कारण जीवन यापन करना मुस्किल हो गया है। इस बैठक में कर्मियों ने अपनी कई मांगों को लेकर एक एजेंडा तैयार किया जिसमें संकल्प संख्या 2401 के अनुरूप मानदेय बढ़ाने को कहा गया। प्रदर्शन में 100 से अधिक लोगों ने भाग लिया। धरना समाप्ति के बाद जिलाधिकारी के समक्ष अपनी साथ मांगों को लेकर एक आवेदन दिया गया।
Swatva Samachar
Information, Intellect & Integrity