Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

नवादा बिहार अपडेट

गोविन्दपुर उप प्रमुख का हृदयगति रूकने से निधन

नवादा : जिले के उग्रवाद प्रभावित गोविन्दपुर प्रखंड उप प्रमुख पुनिया देवी का हृदयगति रूकने से निधन हो गया । मृतका माधोपुर पंचायत की माधोपुर गांव की रहने वाली थी । उनके निधन की सूचना मिलते ही अंतिम दर्शन को भीङ उमङ पङी।

बताया जाता है कि सुबह अचानक तबियत खराब होने के बाद उन्हें इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया गया . जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया । गोविन्दपुर मुखिया संघ अध्यक्ष अफरोजा खातुन, बनियांबिगहा मुखिया सह जद यू महिला प्रकोष्ठ प्रखंड अध्यक्ष मंजूषा देवी, पूर्व प्रमुख उमेश यादव, तुलसी यादव समेत सैकङों लोगों ने शव पर पुष्पांजली अर्पित कर परिजनों को सांत्वना दी है ।