गोविन्दपुर में मंदिर के निकट गोमांस फेंकने से तनाव, दो हिरासत में

0

नवादा : नवादा के उग्रवाद प्रभावित गोविन्दपुर प्रखंड क्षेत्र के बनियां बिगहा गांव में गोमांस को लेकर आज दो पक्षों के बीच विवाद होने के बाद तनाव फैल गया है। इस सिलसिले में पुलिस ने दो मांस विक्रेताओं को हिरासत में लिया है। मौके पर पहुंचे रजौली एसडीपीओ संजय कुमार ने दोनों पक्षों को समझाबूझा कर मामले को शांत कराया। बावजूद दंडाधिकारी की मौजूदगी में पुलिस जवानों की तैनाती गयी है। फिलहाल स्थिति नियंत्रण में होने का दावा एसडीपीओ ने किया है।
बताया जाता है कि नवादा मोगलाखार मुहल्ले के दो युवकों मो. मेराज व मो. इशान पिछले कुछ दिनों से लगातार गोमांस बेचने बनियां बिगहा गांव आ रहे थे। इसका विरोध ग्रामीणों द्वारा किया जा रहा था। सोमवार को जैसे ही ग्रामीणों की नजर दोनों पर पङी तो लोगों ने उन्हें खदेङना शुरू कर दिया। इस क्रम में दोनों मांस को फेंक भाग खङे हुए। मांस का कुछ टुकङा मंदिर के पास गिरने से ग्रामीण भङक उठे। सूचना मिलते ही पुलिस ने त्वरित कार्रवाई कर दोनों युवकों को हिरासत में ले लिया तथा सूचना रजौली एसडीपीओ को दी।
एसडीपीओ संजय कुमार ने दोनों पक्षों को समझाबूझा कर मामले को शांत कराया तथा भविष्य में इस प्रकार की घटना न हो इसपर दोनों पक्ष रजामंद हुए। फिलहाल किसी अप्रीय घटना से निपटने के लिए दंडाधिकारी की मौजूदगी में पुलिस जवानों की तैनाती गयी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here