गोल्डन कार्ड लाभार्थियों संग सांसद का अनूठा दिवाली मिलन

0

सासाराम : प्रधानमंत्री जन आरोग्य-आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत गोल्डन कार्ड के माध्यम से लाभ पा चुके लोगों के बीच आज सांसद गोपाल नारायण सिंह ने दिवाली मिलन समारोह का आयोजन किया। रोहतास जिले के नारायण चिकित्सा महाविद्यालय एवं अस्पताल में आयोजित इस कार्यक्रम में रोहतास जिले के अलावा आसपास के जिलों से भी भारी संख्या में लाभार्थी पहुंचे और उन्होंने आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत यहां उपचार के अनुभवों को साझा किया।

इस अवसर पर आयुष्मान भारत परिवार में शामिल हुए नए लोगों के बीच भारतीय जनता पार्टी के सांसद गोपाल नारायण सिंह ने गोल्डन कार्ड का वितरण भी किया। इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सांसद ने कहा कि आयुष्मान भारत योजना प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की एक बहुत महत्वाकांक्षी योजना है। जिसके अंतर्गत कोई भी ऐसा व्यक्ति जो बीमार हो वह उपचार के लिए लाचार न रहें इसी उद्देश्य के तहत इस योजना को आरंभ किया गया है।

swatva

उन्होंने उपस्थित गोल्डन कार्ड धारियों से संवाद कार्यक्रम के अंतर्गत उनको गोल्डन कार्ड प्राप्त करने से लेकर उपचार कराने एवं उपचार के बाद उनकी क्या स्थिति है, इस पर भी विचार विमर्श किया। इस अवसर पर कई लाभार्थियों ने अपनी-अपनी समस्याओं को रखा एवं सांसद महोदय से आग्रह किया कि अभी तक जिन जिन बीमारियों को अथवा शारीरिक जांच को आयुष्मान भारत योजना में शामिल नहीं किया गया है उसके लिए भारत सरकार से मांग कर के सुविधा उपलब्ध कराने की महती कृपा की जाए ताकि आम गरीब लोगों को बीमारी के समय उन्हें सहायता प्राप्त हो सके।

आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत लाभार्थियों के साथ दिवाली मिलन समारोह में संस्थान के प्राचार्य डॉ एसएन सिन्हा, चिकित्सा अधीक्षक डॉ प्रभात कुमार, संस्थान के सचिव गोविंद नारायण सिंह एवं प्रबंध निदेशक त्रिविक्रम नारायण सिंह ने भी अपना विचार रखा। इस अवसर पर अस्पताल के महाप्रबंधक संचालन उपेन्द्र कुमार सिंह, जनसंपर्क पदाधिकारी भूपेंद्र नारायण सिंह समेत विभिन्न पदाधिकारी उपस्थित थे। कार्यक्रम के अंत में आए सभी मरीजों का नि:शुल्क जांच एवं उपचार भी किया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here