Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

नवादा बिहार अपडेट

घर में घुस जबरन दुष्कर्म, गिरफ्तार

नवादा : जिले में दुष्कर्म की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही। काशीचक की आग अभी ठंडी भी नहीं हुई कि अकबरपुर प्रखंड क्षेत्र के एक गांव में जबरन घर में घुसकर गांव के ही युवक ने दुष्कर्म की घटना को अंजाम दे दिया। संतोष की बात यह है कि पुलिस ने मामले में त्वरित कार्रवाई कर आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया ।
बताया जाता है कि युवती को घर में अकेली देख पानी मांगने के बहाने कुन्दन चौहान घर में प्रवेश कर गया। इसके बाद उसने अंदर से दरवाजा बंद कर युवती के साथ दुष्कर्म किया। विरोध करने पर मारपीट कर उसे जख्मी भी कर दिया। फिर वह फरार होने में सफल रहा। सूचना के आलोक में थानाध्यक्ष संजीव मौआर ने पहुंच कर आरोपी को ग्रामीणों के सहयोग से गिरफ्तार कर लिया।

इस बावत पीङिता के बयान पर थाने में प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच आरंभ की गयी है। पीङिता की चिकित्सकीय जांच के बाद न्यायालय में 164 के तहत बयान दर्ज कराया गया है।

मोटरसाइकिल नहीं दिया तो पति ने उतारा मौत के घाट

नवादा : जिले के काशीचक थाना क्षेत्र के जमुआंवा गांव में पति ने पत्नी को मौत के घाट उतार दिया। सोमवार की देर रात घटित घटना में हत्या को आत्महत्या का रूप देने के लिये शव को पंखे से लटका दिया गया। इस बाबत मृतका की मां के बयान पर थाने में प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस ने आरोपी पति फैय्याज अंसारी को गिरफ्तार कर लिया है।
प्राथमिकी के अनुसार पकरीबरांवा प्रखंड क्षेत्र के बरैयाबिगहा गांव की शाजिदा खातून का आरोप है कि पुत्री की शादी वर्ष 2010 में की थी। तबसे परिजनों द्वारा गाङी की मांग की जा रही थी। मांग पूरी न करने पर उसे प्रताङित किया जा रहा था। दामाद मुम्बई में रहकर काम करता है। इस बीच वर्ष 2013 में उनकी बेटी ने एक पुत्री को जन्म दिया जो अब पांच वर्ष की है और अपनी मां के साथ रहती है।

सोमवार की देर रात पति ने मारपीट कर उसकी हत्या के बाद हत्या को आत्महत्या का रूप देने के लिये शव को पंखे से लटका दिया। पांच वर्षीया अपनी बेटी को भी उसने मुंह खोलने पर मां की तरह मार डालने की धमकी दी ताकि सच्चाई पर पर्दा डाला जा सके। किसी तरह देर रात नतनी ने मां की हत्या किये जाने की सूचना मोबाइल पर दी।
थाने में दर्ज करायी गयी प्राथमिकी में पति, श्वसुर मो इलियास समेत चार लोगों को नामजद अभियुक्त बनाया गया है। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव उसकी मां को सौंपा है। पति को गिरफ्तार किया गया है जबकि अन्य फरार हैं।