Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

गया बिहार अपडेट

गया में कृषि मंत्री ने किया कृषि भवन का लोकार्पण

गया : गया में बिहार सरकार के कृषि मंत्री डा॰ प्रेम कुमार ने 5 करोड़ 4 लाख 50 हजार की लागत से तैयार मगध प्रमंडल स्तरीय संयुक्त कृषि भवन गया का उद्घाटन किया। इस भवन में संयुक्त कृषि निदेशक, मगध प्रमण्डल के साथ ही गया जिला के सभी कृषि विभागीय कार्यालय स्थित रहेंगे। जिसमें जिला कृषि कार्यालय, आत्मा, उद्यान विभाग, भूमि संरक्षण, पौधा संरक्षण एवं मिट्टी जांच के कार्यालय भी स्थित होंगे और इसमें मिट्टी जांच प्रयोगशाला एवं पौधा संरक्षण प्रयोगशाला भी स्थित होगी। इस चार मंजिला इमारत में किसानों के प्रशिक्षण के लिए प्रशिक्षण हाॅल सहित लगभग एक सौ कमरे तैयार हैं। मंत्री ने 79.28 लाख रुपये की प्राक्किलत राशि से निर्मित होने वाले नापतौल विभाग की प्रयोगशाला-सह-कार्यालय का शिलान्यास भी किया और साथ ही भूमि संरक्षण विभाग की 15 योजनाओं, जिनकी कुल लागत 27 लाख रुपये है, का उद्घाटन एवं शिलान्यास भी किया। इसके अतिरिक्त मायापुर फतेहपुर में स्थित बीज गुणन प्रक्षेत्र के सुदृढीकरण कार्य का शिलान्यास भी उन्होंने किया। अपने संबोधन में मंत्री ने कहा कि संयुक्त कृषि भवन के बन जाने से किसानों को कृषि विभाग की सभी योजनाओं की जानकारी एवं उनका लाभ एक ही स्थान से प्राप्त हो जायेगा और सभी कार्यालयों में बेहतर समन्वय होने से कार्य में तीव्रता के साथ गुणवत्तायुक्त कार्य हो सकेंगें।