गया में 18 लोगों पर लगा सीसीए, जिलाबदर किए गए

0

गया : जिलाधिकारी अभिषेक सिंह ने विभिन्न अनुमंडल क्षेत्र के आपराधिक अभिलेख वाले वैसे 18 संदिग्ध व्यक्तियों पर सीसीए लगा उन्हें जिलाबदर कर दिया है, जिनके क्षेत्र में रहने से विधि व्यवस्था एवं शांति व्यवस्था बिगड़ने की संभावना थी। सीसीए एक्ट के तहत उन्हें दुर्गापूजा के दौरान 15 से 23 अक्टूबर 2018 तक क्षेत्र बदर किया गया है। इनमें राजेश पासवान, पिता रामकेश्वर पासवान, ग्राम योहनडीह थाना कोठी, अशरफ मियां, पिता सुखी मियां, ग्राम कोठी, थाना इमामगंज, संतोष साव, पिता स्व बरत साव, रानीगंज, थाना इमामगंज, महबुल्ला खान, पिता जफरुल्ला खां, समशाबाद, थाना इमामगंज, रवीन्द्र रजक, पिता बुद्ददेव रजक, छकरबंधा भंडार, थाना इमामगंज, कुवर सोनल सिंह, पिता स्व अरुण सिंह, ग्राम गंगटी, थाना इमामगंज, उमर कुरैशी,पिता कोल्हा कुरैशी,ग्राम तेलबारी, थाना कोठी, शहीद कुरैशी,पिता खेदन मियां, ग्राम+थाना कोठी, अमित सिंह उर्फ पुरुषोत्तम सिंह,पिता विजय सिंह,ग्राम घोड़ाघट,थाना डोभी, अजय तिवारी, पिता पहलाद तिवारी,ग्राम घोडाघट, थाना डोभी, मोहम्मद अहमद पिता रसीद मियां,ग्राम घोड़ाघाट,थाना डोभी, मोहम्मद कलीम उर्फ नंकु मिया, पिता रियाजुद्दिन मिया,ग्राम दुब्बी, थाना गुरुआ, कासिम खां,पिता तौकीर खां, ग्राम बैदा,थाना गुरूआ, हसनैन खां, पिता सहमत खां,ग्राम चोसी,थाना गुरुआ, सदाम कुरैशी, पिता यासीन कुरैशी,ग्राम बैदा,थाना गुरुआ, एकबाल पिता अखियार मिया, ग्राम उतरवादी, मोहल्ला+थाना शेरघाटी, अंजार मियां, पिता अखियार मिया,ग्राम उतरवादी,मोहल्ला+थाना शेरघाटी एवं इश्तेयाक कुरैशी,पिता अली कुरेशी,ग्राम बैदा,थाना गुरुआ,जिला गया का नाम शामिल है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here