गया जंक्शन पर स्वचालित लिफ्ट का सांसद ने किया शिलान्यास

0

गया : गया रेलवे जंक्शन के प्लेटफॉर्म संख्या एक पर स्थानीय सांसद हरि मांझी ने करीब 25 करोड़ की लागत वाली कई योजनाओं का शिलान्यास किया। मगध प्रमंडल में गया में पहली स्वचालित लिफ्ट सीढ़ी, डेल्हा साईड सेकंड इंट्री गेट, मानपुर रेलखंड के ईश्वर चौधरी हॉल्ट के पास कंक्रीट रोड के साथ ड्रेन नाला का शिलान्यास तथा प्लेटफार्म संख्या एक पर महिला और पुरुष वेटिंग हॉल का उद्घाटन हरि मांझी द्वारा किया गया। इस मौके पर सांसद ने कहा कि प. दीनदयाल उपाध्याय मंडल में सबसे ज्यादा लोग आते हैं। देश—विदेश और पूरे भारत से लोग गया आते हैं, जिससे इस मंडल में सबसे ज्यादा राजस्व गया से ही रेलवे को जाता है। इस मौके पर डीआरएम पंकज सक्सेना स्टेशन प्रबंधक बीएन प्रसाद स्टेशन डायरेक्टर अविनाश कुमार सहायक सुरक्षा आरपीएफ आयुक्त टीपी सिन्हा रेल डीएसपी आरपीएफ इंस्पेक्टर जिआरपी थानाध्यक्ष समेत कई भाजपा नेता अखोरी निरंजन, कमलेश सिंह,कोशल शर्मा,आदी लोग शामिल थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here