गया डीएम ने 18 प्रशिक्षु आईएएस को दिये टिप्स

0

गया : संघ लोक सेवा आयोग के 2018 बैच से गया जिले में ट्रेनिंग के लिए आए 18 प्रशिक्षु आईएएस का आज गया जिला पदाधिकारी अभिषेक सिंह ने स्वागत किया एवं उन सभी से परिचय प्राप्त किया। जिसमें रोहित सिंह, अनुभव सिंह, सत्य प्रसाद,हिमांशु कौशिक, नवीन कुमार चंद्रा,भार्गव तेजा, दिग्विजय बोडके,जामिल फातेमा जेबा,राहुल शिंदे, आकांक्षा वर्मा,कोया हर्षा,आदर्श सुरभि,अभिषेक शर्मा,ऋतुराज, पूर्णा बोरा,हसरत जासमीन एवं अभिलाषा अभिनव थे।जिलाधिकारी ने सर्वप्रथम उन सभी को विष्णुपद मंदिर, बोधगया,जामा मस्जिद एवं बिहार के अन्य महत्वपूर्ण पर्यटक स्थलों को घूमने का सुझाव दिया। उन्होंने कहा कि यहां जीटी रोड एवं रेलवे कनेक्टिविटी बहुत अच्छी है। उन्होंने सभी को मगध विश्वविद्यालय,बोधगया एवं दक्षिणी केंद्रीय विश्वविद्यालय, टिकारी की भी जानकारी दी और उन्होंने मोहड़ा प्रखंड के गहलौर में स्थित गहलौर घाटी एवं नालंदा में नालंदा विश्वविधालय एवं अन्य प्राचीन स्थलों पर घूमने का भी सुझाव दिया। उन्होंने बताया कि गया में सालों भर विशिष्ट अतिथियों का आगमन लगा रहता है। यहां की विधि व्यवस्था में कोई चूक न हो, ऐसी पुख्ता व्यवस्था यहां कायम रखनी पड़ती है। डाक में जितनी भी चिट्टियां एवं संचिकाएं आती हैं, उसे त्वरित निष्पादित किया जाना चाहिए। इसके उपरांत उन्होंने भारत एवं राज्य सरकार द्वारा चल रही कल्याणकारी योजनाओं की भी बारी बारी से जानकारी दी। उन्होंने भारत सरकार द्वारा आयोजित आपका प्रशासन आपके द्वार कार्यक्रम की भी जानकारी दी। साथ ही हेल्थ एवं न्यूट्रिशन, गया जिला में अनुसूचित जाति एवं जनजाति समुदाय के लोगों को प्रोत्साहन करने की भी जानकारी दी गई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here