छपरा : लायंस क्लब छपरा सिटी एवं स्मार्ट सिटी के संयुक्त तत्वाधान में इनके सदस्यों द्वारा गरखा स्थित विवाह भवन में छोटी दिवाली सह सदस्यों के पारिवारिक मिलन समारोह का आयोजन किया गया। इसमे सदस्यों ने एक दूसरे को दीपपर्व की शुभकामना दी। इस अवसर पर लायंस क्लब द्वारा पेंटिंग प्रतियोगिता भी आयोजित करायी गयी और विजयी प्रतिभागियों को प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय पुरस्कार देकर उन्हें सम्मानित भी किया गया। प्रथम पुरस्कार तृषा कुमारी, द्वितीय पुरस्कार श्रेया श्रीवास्तव व तृतीय पुरस्कार सिमरन ने जीता।
कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि लायंस क्लब 322 E के जिलापाल व प्रसिद्ध नेत्र चिकिस्तक डॉ एसके पांडेय ने अंधकार से प्रकाश की तरफ ले जाने वाले इस विशेष त्योहार की शुभकामना दी और दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का विधिवत शुरुआत की। इस दौरान लायंस क्लब के पदाधिकारियों एवं सदस्यों द्वारा कुल 1100 दिए जलाये गए। इसके पश्चात ज़रूरतमंद लोगों के बीच आगामी ठण्ड को देखते हुए गरखा के निवासियों के बीच कम्बल का भी वितरण किया गया। इस दौरान नए सदस्यों ने भी क्लब की सदस्यता ग्रहण की। मुख्य अतिथि ने बताया कि लायंस क्लब आज सभी जगह समाजसेवा के माध्यम से सेवा भावना का कार्य कर रहा है। उन्होंने फेलोशिप को बढ़ावा देने की बात कही और कहा कि लायंस क्लब के माध्यम से व्यक्ति में लीडरशिप क़्वालिटी भी विकसित होती है। वहीं जोन चेयरपर्सन लायन ध्रुव पांडेय ने कहा कि छोटे—छोटे प्रयासों से भी हम समाज को सही गति एवं दिशा दे सकते हैं। स्वागत भाषण स्मार्ट सिटी अध्यक्ष सुजीत सिंह राठौड़ ने दिया व कार्यक्रम का संचालन छपरा सारण के अध्यक्ष मनीष सिंह ने और अन्त में धन्यवाद ज्ञापन प्रेसिडेंट लायन आदित्य अग्रवाल ने किया। इस अवसर पर मुख्य रूप से लायंस क्लब छपरा सिटी के अध्यक्ष लायन आदित्य अग्रवाल, लायंस क्लब स्मार्टसिटी के अध्यक्ष लायन सुजीत सिंह राठौड़, लायंस क्लब छपरा सारण के अध्यक्ष लायन इंजिनियर मनीष सिंह, कार्यक्रम संयोजक लायन जय किशन, जोन चेयरपर्सन लायन ध्रुव पांडेय, लायन अजय सिन्हा, लायन वासुदेव गुप्ता, लायन डॉ आर बी श्रीवास्तव, सोना लाल सिंह, लायन जय किशन, लायन संत जी, लायन अभिजीत प्रकाश सहित अन्य लायन सदस्य अपने परिवार के साथ उपस्थित थे।