छपरा : सारण जिलांतर्गत गरखा प्रखंड के मौजमपुर पंचायत में आज ग्राम संठा के महावीर मंदिर में 24 घंटे का अखंड अष्टयाम प्रारंभ हुआ। इसके पूर्व आज अहले सुबह वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच गंगा सरयू व सोन के संगम तट से जल भरी की गई। तत्पश्चात वैदिक पुरोहितों द्वारा पूजन कर अष्टयाम प्रारंभ किया गया। 1 जनवरी मंगलवार को इसकी पूर्णाहुति होगी। आयोजन समिति के गेना सिंह, मुंद्रिका सिंह, भरत शाह, मदन राय, नवल राय, राम विनोद राय ने बताया अष्टयाम की समाप्ति के बाद शंकर व्यास हरि कीर्तन गाएंगे। स्थानीय लोगों ने बताया इस मौके पर पूरा गांव तन—मन धन से हर वर्ष इस धार्मिक आयोजन में शामिल होता है और नए साल की शुरुआत भगवान की पूजा अर्चना से होती है।
Swatva Samachar
Information, Intellect & Integrity