गणतंत्र दिवस सांस्कृतिक समारोह में भाग लेंगे स्कूली बच्चे

0

छपरा : सारण जिला प्रशासन गणतंत्रता दिवस की संध्या में आयोजित होने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रम को ऐतिहासिक बनाने में लग गया है। आयोजन में जिले के कई दर्जनों विद्यालयों ने अपनी भागीदारी सुनिश्चित कराई है जिसमें सरकारी स्कूल, प्राइवेट स्कूल तथा कई एनजीओ शामिल हैं। इनमें रेड क्रॉस सोसायटी छपरा इकाई, इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल, संस्कार वैली स्कूल, जिला स्कूल, लोकमान्य उच्च विद्यालय जैसे विद्यालयों ने भाग लेने की सहमति दी है। वहीं इस कार्यक्रम के आयोजन में जिला प्रशासन द्वारा सारण डीटीओ को लगाया गया है। जबकि कलाकार पशुपति अरुण, उद्घोषक संजय भारद्वाज, शिक्षिका प्रियंका सिंह, शिक्षक राजेश चंद्र, डॉक्टर सुरेश प्रसाद सिंह, मधु जायसवाल आदि स्क्रीनिंग निर्णायक की भूमिका में उपस्थित रहे। संस्कार वैली स्कूल के बच्चों ने नृत्य अभ्यास प्रस्तुत किया जिसकी कोरियोग्राफी और गीत स्निग्धा मिश्रा उर्फ मीनू मिश्रा द्वारा प्रस्तुत किया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here