Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

बिहार अपडेट सिवान

गणेश सिंह जन-जन के नेता थे : विधायक चोकर बाबा

सिवान : सदर प्रखण्ड के जलालपुर पंचायत के मानुपुर जहाँगीर गाँव मे महान समाजसेवी पूर्व भाजपा जिला अध्यक्ष स्व गणेश सिंह की 26वी पुण्यतिथि  समारोह मनाई गई। इस अवसर पर अपने संबोधन मे अमनौर विधायक चोकर बाबा ने कहा कि गणेश जी अपना पूरा जीवन भाजपा के लिए समर्पित कर दिया । वे भाजपा के स्तंभ थे । मौके पर अपने संबोधन मे पूर्व विधायक ज्ञानचन्द माँझी ने कहा कि गणेश बाबु सारण भाजपा की नींव थे, उनके कठिन परिश्रम का ही परिणाम है कि आज जिले मे भाजपा अपने चरम पर है । गाँव – गाँव मे भाजपा का संगठन मजबूती के साथ फैला हुआ है । उनके नाम पर एक स्मृति भवन बनाने की बात कही गयी ।

पूर्व जिला अध्यक्ष अशोक सिंह, जिला महामंत्री रंजीत सिंह , जिला उपाध्यक्ष श्री निवास सिंह , रामदयाल  शर्मा , श्री राम तिवारी  स्व सिंह के पुत्र दिनेश सिंह राजन , मंडल अध्यक्ष राजेश सिंह , पुर्व मुखिया अजय राय , पुर्व जिला प्रवक्ता  राजेश सिंह , अरविन्द  सिंह , विनय सिंह , वैश्य महासभा के जिला अध्यक्ष पुर्व मुखिया विरेन्द्र साह , जदयू व्यवसायिक प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष प्रदीप कुमार गुप्ता , वैश्य महासभा के डॉ हरिओम प्रसाद अधिवक्ता ने समारोह को संबोधित किया । समारोह की अध्यक्षता एवं संचालन वरिष्ठ भाजपा नेता अरविन्द सिंह ने किया एवं धन्यवाद ज्ञापन चेतनारायण राय ने किया ।