वैशाली : गोरौल थाना क्षेत्र के रसूलपुर गाँव में होली के दिन एक दम्पत्ति की हत्या गला दबाकर कर दी गयी। होली के अवसर पर ससुराल आये हुए दामाद तथा उसकी पत्नी की हत्या किये जाने की घटना प्रकाश में आई है। इस हत्या करने के पीछे के कारण तथा इसमें शामिल लोगों की पहचान अभी तक नहीं हो पायी है। पुलिस ने इस मामले में मृतिका के परिजनों को हिरासत में लिया है तथा पूछताछ कर रही है।
बताया जाता है कि वैशाली जिले के ही महनार थाना क्षेत्र अंतर्गत रामपुर बघेल गाँव निवासी 35 वर्षीय अशोक राम की शादी करीब 14 वर्ष पूर्व गोरौल थाना क्षेत्र के रसूलपुर गाँव निवासी वीरेंद्र राम के पुत्री बिंदु देवी के साथ हुई थी। मृतक अशोक की पत्नी बिंदु कुछ दिनों से अपने मायके रसूलपुर में ही अपने पिता के पास आयी हुई थी। होली के अवसर पर मृतक अशोक अपनी पत्नी के साथ होली मनाने अपने ससुराल रसूलपुर आया था, जहाँ अपराधियों ने पहले उसकी 30 वर्षीय पत्नी बिंदु के साथ मारपीट की फिर गला दबाकर हत्या कर दी। इसके बाद उसका शव घर से कुछ ही दूरी पर ग्रामीणों द्वारा बरामद किया गया है। साथ ही अशोक की भी हत्या कर गाँव से करीब तीन किलोमीटर दूर पिरापुर चौड़ में एक पोखर के भिंडा पर शीशम के पेड़ में उसकी लाश को लटका दिया। शव के दोनों हाथों में रस्सी बंधी हुई थी तथा शव को पेड़ के सहारे खड़ा कर दिया गया था। अपराधियों ने बड़ी चालाकी से इस हत्या को आत्म हत्या का रूप देने की कोशिश की है। जब शव को बरामद किया गया, तो उसके गले में रस्सी नहीं बंधी थी। घटनास्थल पर उपस्थित ग्रामीणों ने बताया कि मृतक दम्पत्ति के तीन बच्चे भी हैं। उसका बड़ा बेटा जिगर कुमार 12 वर्ष, अभिराज कुमार 8 वर्ष एवं शालू कुमार 4 वर्ष का है। मृतिका बिंदु कुछ दिनों से मायके में ही रह रही थी। होली पर सभी लोग मौज-मस्ती कर रहे थे इसी बीच किसी को पता भी नहीं चला और दोनों पति-पत्नी घर से गायब हो गए थे। दूसरे दिन लोगों को दोनों के मृत्यु का पता चला। बिंदु की लाश पास के ही कटहल के पेड़ के निकट मिला। परिजनों ने आनन-फानन में इसकी जानकारी जनप्रतिनिधियों को दी और बिंदु के शव को मलिकपुरा के निकट ही गंडक नहर पर दफनाकर फरार हो गये। इस घटना की सूचना मिलते ही थाना प्रभारी अनिल कुमार ने पुलिस बल के साथ घटना स्थल पर पहुँच कर मामले की छानबीन की तथा मृतक अशोक के शव को अपने कब्जे में ले लिया। शव को थाने लाकर पोस्टमार्टम के लिये सदर अस्पताल हाजीपुर भेज दिया गया।
महुआ के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी मुंद्रिका प्रसाद ने दोनों हत्या की पुष्टि करते हुए बताया कि इस मामले में मृतिका बिंदु की छोटी बहन मनीषा, बहनोइ कुणाल दास एवं माँ को हिरासत में ले लिया गया है तथा पूछताछ जारी है। उन्होंने भरोसा दिलाया कि जल्द ही इस हत्या की गुत्थी को सुलझा लिया जाएगा तथा सच्चाई सामने आ जायेगी।
(सुजीत सुमन)
Swatva Samachar
Information, Intellect & Integrity