पूर्णिया : भारत सरकार के पेट्रोलियम मंत्रालय की संस्था गेल इंडिया फाउंडेशन ने आज दो मोबाइल चिकित्सा वाहन पूर्णिया को सुपुर्द कर दिया। पूर्णिया सांसद संतोष कुशवाहा, जिलाधिकारी प्रदीप कुमार झा ने चिकित्सा वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
इस मौके पर सांसद कुशवाहा ने कहा कि इस वाहन से सुदूर क्षेत्रों के लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध हो पाएंगी। उन्होंने कहा कि फिलहाल दो चिकित्सा वाहन ही आये हैं, लेकिन बहुत जल्द चार और ऐसे वाहन पूर्णिया को उपलब्ध करवाए जाएंगे। इसके साथ ही छह लाइफ सपोर्ट एम्बुलेंस के लिए भी वह प्रयासरत हैं। चिकित्सा वाहन हर महीने 25 गांवों तक पहुंचेगा।
इस चिकित्सा वाहन द्वारा प्रत्येक वर्ष 25000 मरीजों का इलाज किया जाएगा। इस वाहन में 80 प्रकार की दवाइयां, एक एमबीबीएस डॉक्टर, एक नर्स और फार्मासिस्ट हमेशा उपलब्ध रहेंगे।
पूर्णिया जिलाधिकारी प्रदीप कुमार झा ने सांसद के प्रयासों की सराहना की और कहा कि इस वाहन से उनलोगों को लाभ मिलेगा जो किसी कारणवश अस्पतालों तक नहीं पहुंच पाते हैं। इस तरह की सुविधा से समाज के सभी तबकों को लाभ मिलेगा।
(सोमू)