गाड़ी का शीशा तोड़ दो लाख 50 हजार रुपये की चोरी

0

नवादा : जिले के बेखौफ अपराधियों ने नगर के सद्भावना चौक के पास एक निजी वाहन का शीशा तोड़ दो लाख 50 हजार रुपये उङा लिया। पीङित ने सूचना नगर थाने को दी है।
बताया जाता है कि अकबरपुर प्रखंड क्षेत्र के माखर गांव का पूर्व पंचायत समिति सदस्य मो कासिम उर्फ नन्हू अपने भाई मो फिरोज के साथ अपनी कार नम्बर जे एच 02ए एच 9600 से नवादा गये थे। भारतीय स्टेट बैंक मुख्य शाखा से चार लाख 70 हजार रुपये राशी की निकासी के बाद 2 लाख 50 हजार रुपये सीट के नीचे डिक्की में रखा दिया। वहां से दोनों भाई इस्लाम नगर पहुंचे तथा सद्भावना चौक के पास श्रीराम एजेंसी में ट्रक का किश्त जमा कराने चले गये। वापस लौटने पर वाहन का शिशा टूटा देखा तो शक हुआ। देखने पर रुपये गायब पाये गये। आशंका है कि बैंक से ही अपराधियों द्वारा नजर रखी जा रही थी तथा मौका मिलते ही अपने कार्य में सफल रहा। थानाध्यक्ष अंजनी कुमार ने मामले की प्राथमिकी दर्ज कर जांच आरंभ की है।

झपटमार गिरोह ने महिला के उङाये 49 हज़ार रूपये

नवादा : उग्रवाद प्रभावित रजौली अनुमंडल मुख्यालय में झपटमार गिरोह ने एक महिला से 49 हजार रुपये उङा लिये। तीन दिनों के अंदर रजौली बाजार में इस तरह की यह दूसरी घटना है। इससे संबंधित प्राथमिकी थाने में दर्ज करायी गयी है। बताया जाता है कि बाजार के महादेव मोङ की महिला फूलवा देवी पंजाब नैशनल बैंक से 49 हजार रुपये की निकासी कर टेम्पो से घर वापस लौट रही थी। जैसे ही वह इंटर विद्यालय के पास पहुंची बाइक सवार दो युवक वहां पहुंचे और उससे रुपयों से भरा थैला झपटकर महादेव मोङ की ओर फरार हो गए। टेम्पो सवार अन्य यात्री घटना को देख एक दूसरे का मुंह ताकते रह गए।

swatva

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here