वैशाली : महुआ थाने के महुआ-देसरी मार्ग पर चकमजाहिद नहर के पास पुल निर्माण का काम चल रहा है। वहाँ पूल निर्माण के लिए एक गड्ढा खोदा गया था जिस गड्ढे में एक बाइक सवार की गिरने से मौत हो गयी।महुआ थाना की पुलिस मौके पर पहुंच कर आवश्यक कार्रवाई की।
मृत व्यक्ति का नाम मोहम्मद जुबैद आलम है जो सेहान छपरा, थाना चेहराकलां का बताया जा रहा है। पुलिस की देखरेख में लाश को पानी से बाहर निकाल लिया गया। घटनास्थल पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। दुर्घटनाग्रस्त बाइक स्प्लेंडर बताई जा रही है तथा गाड़ी का नंबर BR-31T-9101 है।
गश्ती के दौरान दो बदमाश गिरफ्तार
वैशाली : पातेपुर थाने के पातेपुर बाज़ार के बजरंग चौक के पास थाना प्रभारी कृष्णदेव खतईत एवं एएसआई अमरेश कुमार पांडेय ने भागते हुए एक युवक को गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार गश्त कर रही पुलिस की गाड़ी को देख जब वह भागने लगे तो पुलिस को संदेह हुआ और उसे पकड़ लिया गया। पकड़ा गया युवक बादल उर्फ आशिक कुमार, कटहरा ओपी के शाहपुर खुर्द का रहने वाला बताया गया है।
पूछताछ के बाद उसने अपने कई साथियों के नाम बताए जिसके साथ वह लूटपाट करता है। उसके निशानदेही पर पुलिस ने थाने के निरपुर कुशाही गांव के सुरेश सहनी को उसके घर से छपामारी कर लोडेड पिस्टल के साथ गिरफ्तार कर लिया। वह घर में लोडेड पिस्टल के साथ सोया हुआ था, जबकि उसके घर से दो अन्य युवक पुलिस को देख कर भाग गए। पकड़े गए दोनों व्यक्तियों को पुलिस ने रविवार को हाजीपुर जेल भेज दिया। इसके गिरोह में दूसरे जिले के अपराधी भी शामिल हैं जो आपराधिक घटना को अंजाम देते हैं।
(सुजीत सुमन)