इंटर परीक्षा को ले डीएम ने दिया आवश्यक निर्देश
नवादा : जिला पदाधिकारी कौशल कुमार की अध्यक्षता में समाहरणालय सभागार में इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा 2020 के सफल आयोजन हेतु सभी केन्द्राधीक्षकों के साथ बैठक आयोजित की गयी।
इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा 2020 के सफल आयोजन के लिए उन्होंने आवश्यक निर्देश दिया। परीक्षा दिनांक 03 फरवरी, 2020 से प्रारम्भ होकर 13 फरवरी2020 को समाप्त होगी। परीक्षा दोनों पालियों में सम्पन्न होगी। परीक्षाअवधि प्रथम पाली 09:30 बजे पूर्वाह्न से 12:45 बजे अपराह्न तक तथा द्वितीय पाली 01:45 बजे अप0 से 05:00 बजे अप0 तक होगी।
इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा 2020 स्वच्छ एवं कदाचारमुक्त वातावरण में सम्पन्न कराने के लिए उन्होंने सभी केन्द्राधीक्षक को आवश्यक निर्देश दिया। यह परीक्षा 33 परीक्षाकेन्द्रों पर सम्पन्न करायी जायेगी। परीक्षा केन्द्र पर प्रतिनियुक्त दण्डाधिकारियों के द्वारा फ्रिस्किंग कार्य किया जायेगा। महिला फ्रिस्किंग के लिए महिला पुलिस कर्मी, महिला वीक्षक, महिला केन्द्राधीक्षक, प्रतिनियुक्त दण्डाधिकारी कर्मी के द्वारा ही किया जायेगा।
उन्होंने कहा कि परीक्षा समय से शुरू हो एवं समय से खत्म हो। उन्होंने केन्द्राधीक्षक को संबोधित करते हुए कहा कि वे वीक्षकों के साथ बैठक कर परीक्षा संबंधी आवश्यक जानकारी दें। कोई भी इलेक्ट्रॉनिक उपकरण जैसे मोबाइल, ब्लू टूथ, पेजरआदि अन्य ऐसी सामग्रियों पर पूर्णतः प्रतिबंध रहेगा। महिला परीक्षा केन्द्र परनर्स की भी व्यवस्था की गयी है।
परीक्षार्थियों के लिए जूता मोजा पहनकर परीक्षा केन्द्र पर प्रवेश करना वर्जित होगा। परीक्षार्थी जूता मोजा की जगह चप्पल पहनकर परीक्षा केन्द्र में प्रवेश करेंगे। उन्होंने कहा कि परीक्षा केन्द्रों पर लाइट, जेनरेटर, टेंट, साउन्ड सिस्टम, सीसीटीभी कैमरा, वीडियोग्राफर,पानी आदि की व्यवस्था सम्पन्न कराना सुनिश्चित करेंगे। परीक्षा में लापरवाही पाये जाने पर जबावदेही तय करते हुए अनुशासनिक कार्रवाई की जायेगी। कदाचार में संलिप्तता पाये जाने पर कठोर कार्रवाई की जायेगी। परीक्षा केन्द्र को स्वच्छ वातावरण में संपादित करने के लिए जिला नियंत्रण कक्ष जिसकी दूरभाष संख्या-06324-212261 है, की स्थापना समाहरणालय परिसर में की गयी है।
बैठक में जिला शिक्षा पदाधिकारी संजय चौधरी, डीपीओ जमाल मुस्तफा, मो0 मोकीमुद्दीन, डीपीआरओ गुप्तेश्वर कुमार, सभी केन्द्राधीक्षक आदि उपस्थित थे।
नवादा वासियों क़ो आकर्षक डिजाईनों का मिलेगा इंटीरियर : रेशमा सिन्हा
नवादा : जिले में शनिवार क़ो इंटीरियर डिजाईनिंग के लिए कलकत्ता की कंपनी परिमा ग्रुप ने अपना ब्रांच खोला है। जिसका उद्घाटन नवादा के सफल व्यवसायी रेशमा सिंहा ने फीता काटकर किया।
मौके पर उन्होंने कहा नवादा वासियों के लिए परिमा ग्रुप की कम्पनी का शाखा खुलने से काफी लाभ मिलेगा। बढ़ती आधुनिकता और कुछ अलग दिखने और दिखाने वाले शौकीन लोगों क़ो इस ब्रांच के सामानों का लाभ मिलेगा।
नवादा के लोग अब होलसेल और मूल कीमत पर इंटीरियर का समान खरीद सकेंगे। जिले में पटना -रांची पथ पर अग्रवाल पेट्रोल पंप के समीप खुले इस कंपनी के शाखा का प्रोपराइटर व्यवसायी हीरा बाबू है।
उद्घाटन के मौके पर उन्होंने कहा नवादा वासियों क़ो इंटीरियर के सभी समान उचित दामों पर यहां उपलब्ध हो जाएगा। उन्होंने कहा फ्लेश क्लीनिंग, पलाई, फर्नीचर, डिजाईनिंग बेड, फ्लोर कारपेट, गैस चूल्हा, वालपेपर आदि सामान होलसेल रूप में उपलब्ध होगा।
अब लोगों क़ो जिले से बाहर जाकर इन सामानों क़ो लाने की जरूरत नहीं पड़ेगा। परिमा ग्रुप कोलकाता की कंपनी है जिसका पहला ब्रांच नवादा में खुला है। मौके पर सैकड़ों की संख्या में लोग उपस्थित थे।
डीएम ने राशन कार्ड वितरण करने का दिया निर्देश
नवादा : जिला पदाधिकारी कौषल कुमार की अध्यक्षता में आपूर्ति विभाग की जिला टास्क फोर्स की बैठक कार्यालय कक्ष मेंआयोजित की गयी। इस बैठक में खाद्यान वितरण की अद्यतन स्थिति की समीक्षा की गयी।
बैठक को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि खाद्यान वितरण नयी प्रणाली पौस मशीन के माध्यम से किया जाय। ई0के0वाई0सी0 पौस मशीन से आधार सिडिंग ज्यादा से ज्यादा कार्डधारियों को जोड़ें। उन्होंने कहा किअभी वर्तमान में पौस मशीन के माध्यम से ज्यादस से ज्यादा लोगों को आधार सिडिंग से जोड़कर खाद्यान का वितरण करना सुनिश्चित करें ताकि मेन्युली खाद्यान्न वितरण पर रोक लगायी जा सके।
उन्होंने कहा कि सभी एमओ अपने-अपने क्षेत्र मेंपड़ने वाले जन वितरण प्रणाली दुकानदारों से सम्पर्क कर पौस मशीन के माध्यम से ही खाद्यान वितरण का कार्य करें।
उन्होंने दोनों अनुमंडल पदाधिकारीको निर्देश दिया कि पौस मशीन के माध्यम से ही ज्यादा से ज्यादा लोगों तक खाद्यान वितरण करना सुनिश्चित करें ताकि जमीनी स्तर पर रहने वाले गरीब लोगों तक आसानी से खाद्यान्न मुहैया करायी जा सके। कालाबाजारी पर रोक लगायी जा सके।
उन्होंने नये राशन कार्ड वितरण पर समीक्षा करते हुए निर्देश दिया कि जितना जल्द हो सके, नये कार्ड का वितरण, एमओ एवं अनुमंडलाधिकारी अपने देख-रेखमें वितरण कराना सुनिश्चित करेंगे।
बैठक में जिला पदाधिकारी कौशल कुमार खाद्यान्न उठाव की स्थिति से अवगत हुए। मार्च 2020 तक का खाद्यान उठाव हेतु सभी डीलर 20 फरवरी 2020 तक पैसा जमा कर दें।
दोनों अनुमंडल पदाधिकारी को निर्देश दिया गया कि अपने देख-रेख में इस कार्य को सम्पन्न करायें। बैठक में जिला आपूर्ति पदाधिकारी अर्चना कुमारी, अनुमंडलपदाधिकारी नवादा सदर अनु कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी रजौली चन्द्रशेखर आजाद, डीएम एसएफसी सुनील सिंह, डीपीआरओ गुप्तेश्वर कुमार, सभी एम.ओ आदि उपस्थित थे।
उच्च न्यायालय ने डीएम से मांगा प्रतिवेदन
नवादा : जिले के सिरदला प्रखण्ड प्रमुख प्रीति कुमारी ने माननीय उच्च न्यायालय में याचिका दायर किया है। सी डब्लू जे सी में दर्ज 630/020 के आलोक में सिरदला प्रखण्ड में बीडीओ द्वारा मनमानी तरीके से समिति की बैठक आहूत किये जाने पर प्रखण्ड विकास पदाधिकारी के विरुद्ध याचिका दायर किया।
उक्त मामले की सुनवाई करते हुए न्यायमूर्ति ने दिये निर्देश में जिलाधिकारी को स्पष्ट निर्देश दिया गया है कि सदन की बैठक की कार्रवाई की पूरी तरह जांच कर रिपोर्ट भेजा जाय।
उक्त आदेश के बाद बीडीओ की मुश्किलें बढ गयी है। बता दें इसके पूर्व बीडीओ ने बगैर प्रमुख के सहमति से ही पंचायत समिति की बैठक आहूत कर दी थी। उनके आदेश को प्रमुख ने पटना उच्च न्यायालय में चुनौती दी है।
युवा नेतृत्व एवं सामुदायिक विकास पर दो दिवसीय प्रशिक्षण शुरू
नवादा : शनिवार क़ो नेहरू युवा केंद्र नवादा के तत्वधान में बिहार सेवा संस्थान स्थित परिसर में युवा नेतृत्व एवं सामुदायिक विकास का तीन दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का उद्घाटन विधिवत किया गया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला युवा समन्वयक नवादा सुश्री ईसा गुप्ता एवं मंच संचालन युवा स्वयंसेवक विकास रंजन द्वारा किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रुप में स्थानीय सांसद प्रतिनिधि शशि भूषण कुमार उर्फ बब्लू शामिल हुए।
उन्होंने सभा क़ो संबोधित करते हुए कहा युवाओं के कंधे पर देश का भविष्य है। युवाओं में कुछ बेहतर कर गुजरने का मनोबल होता है।
उन्होंने कहा इस तरह के आयोजन से युवाओं क़ो सही दिशानिर्देश दिया जाएगा तो वह समाज और देश क़ो उन्नति के राह पर ले जाएगा। उन्होंने इस आयोजन पर आयोजकों क़ो बधाई एवं शुभकामनाएं दिया। कार्यक्रम क़ो पत्रकार ओमकार शर्मा सहित नेहरू युवा केंद्र के कर्मी मुरारीलाल, मनीष कुमार गिरी एवं 40 से अधिक राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक मौजूद रहे।
जिला समन्वयक श्री गुप्ता ने बताया कि यह कार्यक्रम 3 फरवरी तक चलेगा। उन्होंने बताया कि युवा ही देश के भविष्य हैं, इसमें युवा प्रशिक्षण प्राप्त कर समाज को आगे बढ़ाने के लिए प्रेरित होंगे।
प्रधान शिक्षक को दी गयी भावभीनी विदाई
नवादा : ये तो हर लोग जानते हैं कि विदाई एक अपने आप के दुखद और मर्माहत का बेला होती है। इसी क्रम में सिरदला प्रखंड के सांढ़ पंचायत स्थित उत्क्रमित मध्य विधालय मोहगांय के प्रधानाध्यापक राम नरेश पासवान के सेवाकाल समाप्त होने के बाद पंचायत मुख्यालय समेत विभिन्न गांवों के सैकड़ों लोग समारोह में सम्मलित होकर उनके विदाई पर उन्हें सम्मानित किए। विद्यालय के छात्रों ने चरण पकड़ कर अपने स्नेह और गुरु शिष्य का इजहार कर रहे थे। वैसे तो इस परिवेश में बहुत कम ही छात्रों का गुरु प्रति झुकाव देखने को मिलता है।
भारत में गुरुवे नमः का नारा गूंजता है। आज भी वहीं शिष्य समाज के उच्च अधिकारी बनते हैं जो शिक्षा के साथ साथ गुरु को नमन और सम्मान करते हैं। समारोह में सभी शिक्षकों ने भी बारी बारी से सम्मानित किया।
मौके पर मुख्य अतिथि पूर्व डी डी ओ सुरेश चौधरी समेत सैकड़ों विधालय के छात्र छात्रा और अभिभावक मौजूद थे।सम्मान पत्र विद्यालय परिवार की ओर से भेंट किया गया। छात्र छात्राओं एवं ग्रामीण ने फूल माला देकर नम आँखों से विदा किया।
समारोह को मनोज जी पंकज कुमार विनोद पाण्डेय उषा कुमारी प्रतिभा कुमारी चौहान कुमारी सुचित्रा विक्रम रजक रमन राय सत्यजीत श्रीवास्तव महेश कुमार दिपक सिंह एवं राहुल पाण्डेय ने संबोधित किया।
इलाज के क्रम में नौ वर्षीया बच्ची की मौत
नवादा : जिले के उग्रवाद प्रभावित सिरदला प्रखंड क्षेत्र के धीरौंध पंचायत स्थित बंशी टांड मुसहरी निवासी नौ वर्षीय बच्ची की मौत सिरदला अस्पताल में इलाज के क्रम में शनिवार की सुबह हो गई। चिकित्सक ने बताया कि रामोतार मांझी की पुत्री प्रीति कुमारी लिवर की बीमारी से ग्रसित थी। जिसे झोला छाप के शरण में रहकर इलाज करवा रहा था। बीमारी चरम सीमा पर आ गयी और हालत बेकाबू हो गया तो प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सिरदला में सुबह भर्ती कराया। जब तक कुछ समझ पाते बच्ची ने दम तोड़ दिया।
प्रारम्भिक शिक्षक संघ की बैठक में हड़ताल पर चर्चा
नवादा : शनिवार को आंबेडकर मैदान में बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ प्रखंड इकाई सिरदला की बैठक शफिक उद्दिन की अध्यक्षता में की गयी। मंच संचालन प्रवीण मिश्र ने किया।
बैठक का मूल उद्देश्य आगामी 17 फरवरी को होने वाले हड़ताल में भाग लेने एवं संघ की पहली बैठक की समीक्षा किया गया। साथ ही शिक्षकों द्वारा कई मुद्दों एवं समस्या पर विचार किया। जिसमें नव प्रशिक्षित शिक्षक का प्रशिक्षित वेतन सर्विसबूक संधारण , इंडेक्स चार में परिवर्तित करना एवं सदस्यता अभियान पर चर्चा किया गया।
जिला से आये जिला अध्यक्ष रामजी प्रसाद ने उपस्थित होकर लोगों से संबोधन करते हुए कहा कि पटना में सभी संघों के सर्वदलीय बैठक होने वाली है। जिसमे समन्वय समिति की बैठक में निर्णय लिया जायेगा।साथ ही उन्होंने कहा कि सिरदला का जो भी समस्या है उसका पहला प्राथमिकता के साथ काम किया जाता रहा है ।आप सब हमें सहयोग कर संघ की शक्ति को चार गुना बढ़ावें।
अध्यक्ष शफ़ीक़ उद्दिन ने कहा कि आज साल की पहली बैठक है और सभी की उपस्थिति पाकर बहुत खुशी भी हुई इसी एकता के साथ हम सब आने वाले लड़ाई में जमकर डटे रहेंगे और सरकार के विरुद्ध उनकी अड़यल रवैये के विरोध करेंगे ताकि जल्द ही शिक्षकों की जो मांग समान काम समान वेतन एवं सेवा शर्त का संधारण हो सके।
मौके पर शिक्षा विद राजेश भारती, पूर्व अध्यक्ष दिनेश प्रसाद ,कोषाध्यक्ष मनीष शुक्ला, पंकज कुमार, गौतम कुमार, नाजिम आलम, नीलिमा सिन्हा, आशा सिंह, अनिता कुमारी, प्रेमलता कुमारी, ममता कुमारी, बिंदु कुमारी, इसराफिल आलम, शिव कुमार, शक्ति राय, रवि प्रताब, शबनम खातून, ललन कुमार, मंजूर आलम, दिनेश पासवान, अरमान अंसारी के साथ सेंकडों शिक्षक व शिक्षिका उपस्थित थे।
जमीन देखने पहुंचे युवक से सोने की चेन व नगदी छीनी
नवादा : जिले के उग्रवाद प्रभावित सिरदला थाना क्षेत्र के लौंद बाजार में शुक्रवार की संध्या करीब चार बजे तारगिर लक्ष्मीपुर निवासी महेश कुमार के साथ मारपीट कर सोने की चैन और दस हजार रुपया नगद राशि की छिनतई करने का मामला सिरदला थाना में दर्ज कराया गया है।
पीड़ित ने बताया कि लौंद बाजार स्थित अपने दुकान की जमीन देखने पहुंचे तो लौंद निवासी कामेश्वर प्रसाद, मुकेश कुमार, सूरज कुमार उर्फ नवलेश कुमार के द्वारा घटना को अंजाम दिया गया।
थानाध्यक्ष आशीष कुमार मिश्रा ने बताया कि आवेदन प्राप्त हुआ है, मामले की जांच आरंभ कर दी गई है। मामला सत्य पाये जाने पर अग्रेतर कार्रवाई की जाएगी।
स्ट्रीट लाइट की रोशनी से जगमग होगा नगर पंचायत
नवादा : जिले के हिसुआ नगर पंचायत क्षेत्र के जिन मुहल्लों में स्ट्रीट लाइटें नहीं लगी थी वहां लाइटें लगाई जा रही है। इसके साथ ही खराब स्ट्रीट लाइटों को भी दुरुस्त किया जा रहा है। संपूर्ण नगर पंचायत क्षेत्र को बिजली की रोशनी से जगमगाने की कवायद नगर पंचायत द्वारा की जा रही है।
जानकारी के अनुसार नरहट रोड, प्रोफेसर कॉलनी, ब्रह्मऋषि कॉलोनी, कंचन बाग, लवरपुरा, हिसुआ डीह सहित अन्य मुहल्लों में स्ट्रीट लाइटें नहीं रहने से उक्त मुहल्ले वासियों को अंधेरे में रहना पड़ता था। इसके अलावे पहले से लगा स्ट्रीट लाईट के खराब रहने से नगरवासी को अंधेरे में रहना पड़ता था। लेकिन विभाग के आदेश के बाद नप कार्यालय द्वारा दो दिनों से वंचित मोहल्ले एवं बंद पड़े स्ट्रीट लाइट की जगह नए लाइट लगने का काम आरंभ किया गया है।
पूर्व पार्षद सह भाजपा नेता पवन कुमार गुप्ता ने कहा कि शीघ्र ही नगर पंचायत के सभी मोहल्लों एवं नप की गलियां बिजली की रोशनी से जगमग हो जाएगा।
उन्होंने कहा कि अंधेरे के कारण शरारती तत्व लूटपाट, छिनतई, छेड़खानी आदि घटना को अंजाम देते हैं। स्ट्रीट लाइट लग जाने से उक्त घटनाओं पर विराम लगेगा।
नप कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार नगर पंचायत से प्रति वर्ष करीब 15.50 लाख रुपये बिजली विभाग को भुगतान करता है।
शहर की सफाई व्यवस्था पर लगा ग्रहण, बढ़ी परेशानी
नवादा : शहरवासियों को शहर की साफ-सफाई को लेकर इंतजार करना पड़ेगा। नगर परिषद व हड़ताली सफाई कर्मचारियों के बीच गतिरोध बरकरार है। इस बीच नगर परिषद, नवादा के कार्यपालक पदाधिकारी ने एक आदेश जारी किया है। जिसके मुताबिक एक फरवरी से दैनिक सफाईकर्मियों की सेवा नहीं ली जाएगी। लोकायुक्त के आदेश के बाद नगर विकास विभाग के विशेष सचिव द्वारा जारी दिशा-निर्देश के बाद दैनिक कर्मचारियों की सेवा लेने का काम बंद किया गया है।
यानी कि अब आउटसोर्सिंग के जरिए ही काम कराया जाएगा। इस आदेश के बाद तकरीबन 125 दैनिक सफाईकर्मियों की सेवा नहीं ली जाएगी। अब आउटसोर्सिंग से काम कराने के लिए नगर परिषद बोर्ड की बैठक में ही निर्णय लिया जाएगा। फिलहाल सफाई कर्मचारियों की हड़ताल और विरोध प्रदर्शन के चलते बोर्ड की बैठक में विलंब होता दिख रहा है। ऐसी स्थिति में शहर की सफाई व्यवस्था पर ग्रहण लग गया है और सफाई के लिए लोगों को इंतजार करना पड़ेगा।
चौथे दिन भी सफाई कर्मियों ने नप कार्यालय में की तालाबंदी
– इधर, सफाईकर्मियों ने लगातार चौथे दिन शनिवार को भी नगर परिषद कार्यालय में तालाबंदी की और विरोध प्रदर्शन किया। सफाईकर्मियों ने आउटसोर्सिंग से काम नहीं कराने की मांग की। हड़ताली सफाई कर्मी अपनी मांगों को लेकर नारेबाजी करते रहे। इस बीच नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी देवेंद्र सुमन ने उनसे बातचीत करने की कोशिश की।
उन्होंने लोकायुक्त के आदेश का हवाला देते हुए कहा कि दैनिक पारिश्रमिक पर कार्यरत कर्मचारियों से अब सेवा नहीं ली जा सकती है। सेवा लेने की परिस्थिति में उनके वेतन से कटौती होगी। लेकिन सफाईकर्मी अपनी मांगों पर अड़े रहे। फलस्वरूप शहर की साफ-सफाई से लेकर कार्यालय का कामकाज ठप रहा। तालाबंदी के चलते अधिकारी व कर्मी कार्यालय नहीं जा सके और बाहर में खड़े रहे। वहीं स्थानीय निकाय कर्मचारी महासंघ के नेता भोला राम ने कहा कि सरकार मजदूरों की छंटनी कर रही है। रोजगार देने के बजाए लोगों को बेरोजगारी में ढकेला जा रहा है। उन्होंने कहा कि सफाई कर्मचारियों की हड़ताल जारी रहेगी। बता दें कि 29 जनवरी से सफाईकर्मी आंदोलन कर रहे हैं।
शहर में गंदगी, जगह-जगह कूड़े का अंबार
सफाई कर्मचारियों की हड़ताल की वजह से सफाई व्यवस्था पूरी तरह चरमरा गई है। जगह-जगह कूड़े का अंबार लग गया है। शहर में पसरी गंदगी के चलते लोगों को परेशानी हो रही है। जगह-जगह जमा कूड़े से सड़ांध निकलने लगी है। नगर के मेन रोड, पुरानी बाजार चौक, कलाली रोड समेत कई स्थानों पर कचरा पसरा हुआ है।
सफाईकर्मियों के समर्थन में उतरी वार्ड पार्षद
नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड सात की वार्ड पार्षद रीना कुमारी सफाई कर्मचारियों के समर्थन में उतर गई हैं। उन्होंने कहा कि यह दमनकारी नीति है, जिसकी जितनी भी निदा की जाए वह कम है। गरीबों के साथ सरासर अन्याय किया जा रहा है। सरकार गरीबों के हितों की अनदेखी कर रही है। ठेके के नाम पर राशि की बंदरबांट की जाएगी।
कहते हैं अधिकारी
नगर परिषद का कामकाज ठप कराए जाने के बाबत जिलाधिकारी को सूचना दी जाएगी। लोकायुक्त के आदेश और नगर विकास विभाग के आदेश पर एक फरवरी से दैनिक सफाईकर्मियों की सेवा नहीं ली जाएगी। बोर्ड की बैठक में आउटसोर्सिंग से संबंधित चर्चा कर निर्णय लिया जाएगा, देवेंद्र सुमन, कार्यपालक पदाधिकारी, नगर परिषद, नवादा।
बैंकों में दूसरे दिन भी लटके रहे ताले, करोड़ो का कारोबार हुआ प्रभावित
नवादा : यूनाईटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियंस के आह्वान पर जिले के सभी बैंकों के अधिकारी व कर्मचारी शनिवार को दूसरे दिन भी हड़ताल पर रहे। एसबीआइ, पीएनबी, सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया, सहकारी बैंक, आइडीबीआइ, ओबीसी, दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक समेत सभी बैंकों की शाखाओं ताले लटके रहे। कई एटीएम भी बंद रहे। फलस्वरूप करोड़ों का लेनदेन प्रभावित हुआ और ग्राहकों को परेशानी उठानी पड़ी। दो दिवसीय हड़ताल के दूसरे दिन बैंक कर्मियों ने बैंकों को बंद करते हुए प्रदर्शन किया और अपनी एकजुटता प्रदर्शित दिखाई।
हड़ताली बैंककर्मियों ने सरकार से वेतन में 20 प्रतिशत वृद्धि देने की मांग की। लंबित वेतन पुनरीक्षण समझौता को लागू करने, पांच दिवसीय बैंकिग कार्य, मूल वेतन के साथ विशेष भत्तों का विलय, नई पेंशन योजना को समाप्त करने, पेंशन को अपडेट करने, परिवार पेंशन में सुधार, ऑपरेटिग लाभ के आधार पर कर्मचारी कल्याण निधि के लिए रकम जारी करने, अधिकारियों के लिए काम का समय निश्चित करने, संविदा कर्मचारियों व व्यापार प्रतिनिधियों को समान काम के बदले समान वेतन देने की भी मांग की।
सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के करन राज ने बताया कि रविवार को भी बैंक बंद रहेंगे। उन्होंने कहा कि मांगों को पूरा नहीं किए जाने पर 11 से 13 मार्च तक पुन: हड़ताल किया जाएगा। इसके बावजूद सरकार ने मांगों के प्रति गंभीरता पूर्वक विचार नहीं किया तो 1 अप्रैल से अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरू किया जाएगा।
मौके पर अशोक चौरसिया, शिवशंकर, धर्मेंद्र कुमार, शैलेंद्र कुमार, सुनील कुमार, पवन कुमार, सुधीर कुमार, अजय कुमार, कमलेश कुमारी, अनिल कुमार, पुरुषोत्तम सिंह उपस्थित थे।
अब सोमवार को ही खुलेंगे बैंक
बैंक कर्मचारियों की हड़ताल के चलते ग्राहकों की परेशानी अभी कम होने वाली नहीं है। रविवार को अवकाश के चलते बैंक बंद रहेंगे। जिसका असर एटीएम पर भी पड़ेगा। हड़ताल केदूसरे दिनभी कई एटीएम बंद रहे। अब सोमवार को ही बैंक खुलेंगे। तीन दिनों तक बैंक लगातार बंद रहने के बाद सोमवार को बैंकों में ग्राहकों की भीड़ रहने की पूरी संभावना है।
रुपये की जमा-निकासी नहीं होने से ग्राहक परेशान
बैंकों में हड़ताल के चलते ग्राहकों को कई प्रकार की मुश्किलों का सामना करना पड़ा। रुपये की जमा-निकासी के लिए पहुंचे लोग बैरंग वापस लौट गए।
लगन के ऐन मौके पर तीन दिनों तक बैंक बंद रहने से लोगों की मुसीबतें बढ़ गई हैं। जिन परिवारों में शादी है, उनके लिए यह हड़ताल परेशानी का सबब बन गया है।
दुकान में घुसे चोर को पकड़ किया पुलिस के हवाले
नवादा : जिले के हिसुआ थाना क्षेत्र के सैदपुर मिल्की गांव के दुकान में चोरी की नियत से घुसे चोर को ग्रामीणों ने पकड़ पुलिस के हवाले कर दिया। वह दुकान में चोरी करने के लिए गया था। घटना बीते रात की है।
सैदपुर मिल्की निवासी भतू चौहान के दुकान में चोरी की नियत से घुसा था।चोर की पहचान करना बेलदारी निवासी चांदो चौहान का पुत्र शिवकुमार चौहान है के रूप में की गयी है। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची हिसुआ पुलिस ने गिरफ्तार कर मामले की जांच आरंभ की है।
थानाध्यक्ष राजकुमार ने बताया कि मामला चोरी की है या फिर कुछ और इसकी जांच आरंभ की है। इस बावत भत्तू चौहान के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच आरंभ की है।
विश्वशांति के लिए की मंगलकामना
नवादा : अहिसा एवं शांति के अग्रदूत जैन धर्म के 24वें तीर्थंकर भगवान महावीर के प्रथम शिष्य श्री गौतम गणधर स्वामी की निर्वाण भूमि नगर के श्री गोणावां जी दिगम्बर जैन सिद्ध क्षेत्र पर जैन धर्मावलंबियों ने भक्तामर स्त्रोत का पाठ कर प्राणिमात्र के कल्याण के साथ विश्वशांति की मंगलकामना की।
मंदिर में जैन धर्मावलंबियों ने न केवल भक्तामर स्तोत्र का पाठ किया, बल्कि संपूर्ण स्तोत्र के 48 कड़ियों के अनुरूप पूरी श्रद्धा एवं भक्तिभाव के साथ जगमगाते दीपों से सर्वमंगलकारी स्वास्तिक का सृजन कर सभी की सुख, शांति व समृद्धि सहित प्राणीमात्र के कल्याण एवं विश्वशांति की मंगलकामना की।
इस अवसर पर श्रद्धालुओं ने पंच परमेष्ठी, भगवान आदिनाथ, भगवान कुंथनाथ, गौतम गणधर स्वामी, जिनवाणी माता, पद्मावती माता, धरणेंद्र देव एवं विमल सागर महाराज की भव्य मंगलआरती कर पूरे भक्तिभाव के साथ अपने आराध्य के प्रति श्रद्धा सुमन अर्पित किया। दीपक जैन की भक्तिमय प्रस्तुति पर श्रद्धालुओं ने भक्तिगंगा में डूबकी लगाई।
जैन समाज के प्रतिनिधि दीपक जैन ने कहा कि जैन धर्म मे भक्तामर स्तोत्र का सर्वाधिक महत्व है। उन्होंने बताया कि इस स्तोत्र के माध्यम से जैन धर्मावलंबी अपने प्रथम तीर्थंकर भगवान आदिनाथ (ऋषभदेव) की आराधना कर न केवल अपने समस्त दु:खों से मुक्त होते हैं, बल्कि आत्मकल्याण के मार्ग को भी प्रशस्त करते हैं।
इस पवित्र धार्मिक अनुष्ठान में राजेश कुमार जैन, अशोक कुमार जैन, विनोद जैन गर्ग, सत्येंद्र जैन, महेश कुमार जैन, मुकेश जैन, विमल जैन, शुभम जैन, लक्ष्मी जैन, सुनीता जैन, शीला जैन, श्रुति जैन, श्रेया जैन, खुशबू जैन, वीणा जैन एवं अनिता जैन सहित अन्य राज्यों से भारी संख्या में पधारे जैन श्रद्धालु पूरी श्रद्धा के साथ शिरकत किया।
चार दिवसीय शक्ति संवर्द्धन गायत्री महायज्ञ का समापन
नवादा : जिले के रोह प्रखंड के महकार गांव में आयोजित चार दिवसीय शक्ति संवर्द्धन गायत्री महायज्ञ शुक्रवार की देर रात संपन्न हो गया। शांति कुंज हरिद्वार के तत्वावधान में 28 से 31 जनवरी तक आयोजित महायज्ञ का नेतृत्व शक्ति पीठ कौआकोल के संस्थापक सुरेश यादव ने किया। अंतिम दिन पूर्णाहुति व दीक्षा संस्कार का आयोजन हुआ।
समापन अवसर पर भंडारा तथा गांव के विद्यालय प्रांगण में पौधारोपण किया गया। इस मौके पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया था। जिसमें गंगा प्रसाद, शिवशंकर, भूषण आदि कलाकारों ने अपने गीतों के माध्यम से आगत दर्शकों का खूब मनोरंजन किया।
मौके पर मुखिया प्रतिनिधि गंगा मिस्त्री, अर्जुन यादव, नारायण यादव, भोला यादव, सुदामा यादव, जमुना यादव, सहदेव चौहान, तनिक यादव, शंभु यादव, बाल्मीकि यादव आदि उपस्थित थे।
संग्रहालय सप्ताह के समापन पर बच्चों को किया गया पुरस्कृत
नवादा : कला संस्कृति एवं युवा विभाग की ओर से नारद: संग्रहालय में आयोजित संग्रहालय सप्ताह संपन्न हो गया। समापन समारोह के दौरान एक सप्ताह से चल रहे प्रतियोगिताओं के विजेता को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि के रूप में नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी देवेंद्र सुमन व एडिसनल एसडीएम प्रशांत अभिषेक शामिल हुए।
मुख्य अतिथि ने कहा कि संग्रहालय नवादा के बच्चों के लिए वरदान के रूप में है। इससे बच्चों को ज्ञान हासिल करने में सहयोग मिलेगा।
प्रशांत अभिषेक ने कहा कि संग्रहालय अपने लिए एक विरासत के रूप में है। इससे इतिहास व पूर्वजों की जानकारी हासिल होती है। इस दौरान अधिकारियों द्वारा विभिन्न प्रतियोगिता के विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम संरक्षक श्रवण कुमार बरनवाल व प्रधान सहायक मो.आमीर ने धन्यवाद ज्ञापन किया। इस दौरान कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय नवादा, गांधी इंटर विद्यालय नवादा, गुलमोहर यूनिक स्कूल, गार्डेन पब्लिक स्कूल, जीवन ज्योति पब्लिक स्कूल, अभ्यास मध्य विद्यालय, राजकीय कन्या मध्य विद्यालय समेत कई विद्यालय के छात्र-छात्राएं शामिल हुए। कार्यक्रम को सफल बनाने में संरक्षक इंद्रदेव प्रसाद, शिवकुमार प्रसाद, निर्णायक मंडल के डॉ.रविशंकर कुमार, अर्चना भारद्वाज, अरुण कुमार आदि ने अहम योगदान दिया। मौके पर कई विद्यालय के शिक्षक-शिक्षिकाएं समेत छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।
खेल-खेल में शिक्षा के अभिनव प्रयोग से बच्चों को मिलेगा बढ़ावा : एडीएम
नवादा : बिहार शिक्षा परियोजना परिषद के तत्वावधान में श्रीअरविद सोसायटी द्वारा गांधी इंटर स्कूल के मैदान में शिक्षा शून्य निवेश आधारित नवाचार प्रदर्शनी सह शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। एडीएम ओमप्रकाश ने दीप जलाकर कार्यक्रम का उद्घाटन किया।
उन्होंने कहा कि खेल-खेल में पढ़ने की बातों को सीखने के लिए लगाई गई इस प्रदर्शनी में सभी उम्र के बच्चों के लिए एक से बढ़कर एक नए प्रयोगों का प्रदर्शन सराहनीय है। प्रदर्शनी में सभी 14 प्रखंडों के चार सौ से अधिक शिक्षकों ने टीचिग लर्निंग मेटेरियल का प्रदर्शन किया।
बच्चों को खेल के माध्यम से पढ़ाई को रोचक तरीके से समझाने का प्रयास किया गया। सरकारी स्कूलों में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देने के प्रयास को इस प्रदर्शनी से काफी बल मिला। संचालन सुजीत कुमार एवं शशांक कुमार ने किया।
राज्य समन्वयक पुजेंद्र ने शिक्षकों के इस कार्य पर प्रसन्नता जाहिर की। कार्यक्रम समन्वयक सुजीत कुमार ने कहा कि शिक्षा में शून्य निवेश नवाचार एक ऐसा मंच है जो देश भर के शिक्षकों को अपने बेहतर कार्यों को साझा करने के लिए बनाया गया है। शिक्षकों ने अपने अनुभवों को साझा करते हुए स्कूलों में बेहतर क्रियाकलाप शुरू करने की बात कही। शिक्षा में गुणवत्ता और बच्चों के सर्वांगीण विकास, सामुदायिक सहभागिता, पर्यावरण संरक्षण, उपस्थिति दर में बढोत्तरी, बालिका शिक्षा जैसे अहम मुद्दों पर चर्चा की गई। मौके पर आजाद कुमार सिंह, शशांक शेखर, कन्हैया कुमार, संतोष कुमार, अविनाश आदि उपस्थित रहे।
शिक्षकों को किया गया सम्मानित
कार्यक्रम में भाग लेने वाले सभी शिक्षकों को सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया। टीएलएम का प्रदर्शन करने वाले शिक्षकों को सहभागिता का सर्टिफिकेट व बेहतर करने वालों को पुरस्कार दिया गया। डायट के प्रशिक्षु छात्र शिक्षकों द्वारा बेहतर प्रोजेक्ट प्रदर्शित किए गए।
पिछड़े समाज के बच्चों को स्कूल से जोड़ने तथा उन्हें शिक्षा का ज्ञान देकर बेहतर व्यक्ति बनने में मदद करने के प्रोजेक्ट को जीवंत रूप देने वाले राष्ट्र गौरव, अभिजीत आनंद, लक्ष्मी, शालीनी, सोनाली, सुजाता, महेश, मारूती, खालीद जहांगीर, सपना, नम्रता, साक्षी आदि ने अहम भूमिका निभाई। डायट के शिक्षक सुरेश प्रसाद मौजूद रहे। कार्यक्रम को देखने पहुंचे बच्चों ने इस प्रकार के नए आइडिया को खूब पसंद किया।