स्वर्ण व्यवसायी के यहाँ लाखो की चोरी
छपरा: सारण मसरख थाना क्षेत्र के गोड़न बाजार स्थित स्वर्ण व्यवसाई ब्रजेश सोनी के घर हथियारबंद अपराधियों ने बांस के सहारे घर के पीछे से चढ़कर आंगन में उतरे और फिर सभी सदस्यों को एक रूम में बंद कर बंदूक की नोक पर बृजेश सोनी से दुकान खुलवाया तथा गल्ले से 100 ग्राम सोना 4 किलो चांदी सहित लगभग 8 लाख मूल्य से अधिक के सामान लेकर भागने में सफल रहे। वहीं घटना के बाद दुकान मालिक ने प्राथमिकी दर्ज कराई। मौके पर पहुंचे मसरख थाना प्रभारी बीके सीन, मथुरा एसडीओ धीरेंद्र कुमार शाह पुलिस की टीम तथा डॉग स्क्वायड टीम भी पहुंची और रात से ही मामले की छानबीन में जुट गई।
छपरा में सेल टैक्स कार्यालय का उद्घाटन
छपरा: जिले के भगवान बाजार के एसबीआई बैंक गली में वाणिज्यकर सारण प्रमंडल के अपीलीय कार्यालय का उद्घाटन सेल टैक्स कमिश्नर आनंद झा और राज्य कर संयुक्त आयुक्त प्रभारी शंकर शर्मा के द्वारा कार्यालय का उद्घाटन किया गया। बताया जाता है कि व्यवसायियों को पहले अपील के लिए मुजफ्फरपुर जाना पड़ता था। अब छपरा में हो जाने से कुछ कठिनाइयां दूर हो जाएँगी जबकि इस अवसर पर विभाग के आईजी सतीश कुमार प्रीतम कुमार सिंह, जेके भारतीय सहित कई कर्मचारी मौजूद रहे।
सड़क दुर्घटना में एक परीक्षार्थी की मौत
छपरा: सारण नयागांव थाना क्षेत्र के हसनपुर गांव के समीप अनियंत्रित ट्रक के चपेट में आने से इंटर के एक परीक्षार्थी की मौत हो गई जबकि दो गंभीर रूप से घायल है। हालत को देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने पीएमसीएच, पटना रेफर कर दिया। मृतक नीरज कुमार सोनपुर थाना क्षेत्र के रहीमपुर गांव का निवासी है। घायलों का नाम अकाश कुमार, गुंजन कुमार है। स्थानीय लोगों द्वारा मुख्य सड़क जाम किया गया। स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और जाम को छुड़वाया।
जिलाधिकारी ने किया परीक्षा का नरीक्षण
छपरा: सारण बिहार विद्यालय द्वारा अयोजित इंटर की परीक्षा के तीसरे दिन जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन तथा पुलिस अधीक्षक हर किशोर राय ने निरीक्षण के दौरान सदर अनुमंडल के विभिन्न परीक्षा केंद्रों का निरिक्षण किया। जिसमें राजेंद्र कॉलेज, राजेंद्र कॉलेजिएट रिवीलगंज सहित विभिन्न केंद्रों से कुल 9 छात्रों को परीक्षा में चोरी करने के आरोप में निष्कासित किया।
लिपिक कर्मचारी ने रचा इतिहास
छपरा: सारण प्रमंडलीय आयुक्त नर्मदेश्वर लाल ने अपने कार्यालय कक्ष में ऑल इंडिया सिविल सर्विस पावर लिफ्टिंग प्रतियोगियोँ को सम्मानित किया जो रायपुर में आयोजित हुआ। जिसमे 750 किलोग्राम वजन उठाकर कीर्तिमान स्थापित करते हुए द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले जिला प्रशासन में सामान्य शाखा के लिपिक पद पर कार्यरत विकास कुमार को सम्मानित करते हुए हर्ष जाहिर किया। प्रतियोगिता में लगभग 600 प्रतिभागी हिस्सा लिए।
परिवहन विभाग द्वारा नेत्र जाँच शिविर का आयोजन किया गया
छपरा: सारण जिला परिवहन विभाग द्वारा राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा सप्ताह के पांचवे दिन बस स्टैंड परिसर में निशुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया गया। जिसका उद्घाटन जिला परिवहन पदाधिकारी जयप्रकाश नारायण ने किया। इस अवसर पर वाहन चालको का नेत्र जांच किया गया तथा चिकित्सको के द्वारा सलाह भी दि गई। जाँच के उपरांत विभाग द्वारा जरुरतमंदों को फ्री में चश्मा उपलब्ध कराया गया जांच शिविर में लगभग 70 चालकों के आंख की जांच की गई। जबकि इस अवसर पर एएसआई मनोज कुमार यातायात प्रभारी राजेश कुमार नेत्र चिकित्सक डॉक्टर ओम प्रकाश सेन विभाग के अन्य कर्मचारी उपलब्ध रहे।
एटीएम हेराफेरी गिरोह का एक सदस्य पकड़ाय
छपरा: सारण परसा थाना पुलिस ने गश्ती के दौरान एक युवक को पकड़ा और जांच के दौरान उसके पॉकेट से 11 एटीएम कार्ड और एक मोबाइल पाया गया। युवक तरैया थाना क्षेत्र के संग्रामपुर का निवासी राज किशोर वफादारी बताया जाता है। वहीं जांच पड़ताल में पाया गया कि युवक कार्ड का हेराफेरी करने वाले गिरोह का सदस्य है। पुलिस त्वरित कार्रवाई करते हुए जेल भेज दी तथा मामले की जांच में जुट गई।
नशे में धुत ट्रैक्टर चालक ने नियंत्रण खोया
छपरा: सारण दाउदपुर थाना क्षेत्र के बनवारा ढाला के समीप छपरा आ रही ट्रैक्टर नियंत्रण खोने के कारन पलट गई। बतया जाता है कि चालक नशे में धुत था। स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी पुलिस ने चालक को बाहर निकाला। लोगों का कहना था कि ट्रैक्टर लहरिया कट चला रहा था। नशे में धुत होने के कारण यह घटना घटी हाला की घटना से कोई जान माल की क्षति नहीं हुई।
पुलिस की सक्रियता से दो अपराधी धराये
छपरा: सारण नगर थाना क्षेत्र के मैना चौक के समीप व्यापारी को लूटने की योजना बना रहे अपराधियों को पुलिस ने दो अपराधियों को एक देसी कट्टा, सात कारतूस, सिम और मोबाइल के साथ दो अपराधियों को नगर थाना अध्यक्ष जयप्रकाश पंडित के नेतृत्व में आईटी सेल की मदद से गिरफ्तार किया दो की पहचान अभिषेक कुमार, जलालपुर कोठिया तथा बृजेश कुमार, धारणी हाता मीरगंज के रूप में हुई है। जबकि दो भागने में सफल रहे, पुलिस सघन छापेमारी कर रही है। जिसकी जानकारी पुलिस अधीक्षक हरि किशोर राय ने दी। उन्होंने यह भी बताया कि पकड़े गए अपराधी अभिषेक कुमार जलालपुर थाना से लूटपाट के मामले में 2016 में जेल जा चुका है। तथा कई आपराधिक मामले भी दर्ज हैं।
मोटरसाइकिल से मोटरसाइकिल के टक्कर में एक घायल
सारण: छपरा बनियापुर थाना क्षेत्र के छुपालिया गांव के समीप मोटरसाइकिल से मोटरसाइकिल के आमने सामने टक्कर में चंद्रिका प्रसाद के पुत्र देवनाथ प्रसाद गंभीर रूप से घायल हो गए। जिनको स्थानीय लोगों ने सदर अस्पताल पहुंचाया। जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद पीएमसीएच, पटना रेफर कर दिया है।
न्याय फाइटिंग फ़ॉर द पीपुल ने कमिश्नर को मांग पत्र सौपा
सारण: छपरा भेटरन फॉर्म फ़ॉर ट्रांसपरेंसी इन पब्लिक लाइफ की सहयोगी संस्था न्याय फाइटिंग फ़ॉर द पीपुल का एक प्रतिनिधिमंडल सारण प्रमंडल के कमिश्नर से मुलाकात कर सारण जिला में डॉक्टरों की फीस एवं कार्यशैली पर विरोध जताया और मांग पत्र कमिश्नर को सौपा। संस्था के संस्थापक महासचिव मो सुल्तान हुसैन इदरीसी ने कहा कि बिहार राज्य सरकार के अधिसूचना दिनांक 28.11.2013 के धारा 12 के अनुरूप जिले में पंजीयन अथिरोटी का गठन हो चुका है। जिसका काम अपने जिले में अस्पतालों का पंजीयन का रिन्यूवल देगी और कैंसिल यह सुनिश्चित करेगी कि किलनिकल सप्लीमेंट एक्ट 2010 की सभी धाराएं पूर्णयतः लागू हो। कमिटी में अध्यक्ष जिला अधिकारी सचिव सिविल सर्जन और पुलिस निरीक्षक और अन्य है। संस्था ने कहा कि अगर इसे जल्द से जल्द लागू नही किया गया तो सड़क से लेकर सदन तक लड़ाई लड़ी जाएगी जिसकी शुरुआत डॉक्टरों अस्पतालों के समक्ष प्रदर्शन से किया जाएगा। प्रतिनिधिमंडल में शामिल संस्था के संयोजक नदीम अख्तर अंसारी और अध्यक्ष नबी अहमद ने सन्युक्त रूप से कहा कि मरीजो से जबरन फीस वसूला जा रहा है। इसे जल्द निर्धारित किया जाए और री फिस 1 माह से पहले न लिया जाए अन्यथा संस्था आंदोलन करने के लिए विवश होगी। कमिशनर ने जिला अधिकारी से रिपोर्ट मांगने की बात कही प्रतिनिधिमंडल में संस्था के संस्थापक महासचिव मो सुल्तान हुसैन इदरीसी संयोजक नदीम अख्तर अंसारी, सहसंयोजक परवेज़ आलम, अध्यक्ष नबी अहमद, उप सचिव रमेश कुमार, आसिफ खान, तनवीर खान, राजेंद्र राय, सरवर हुसैन, नसीम अंसारी एवं अन्य उपस्थित थे।
स्वास्थ्य विभाग में कार्यरत आउटसोर्सिंग डाटा आपरेटरों की हड़ताल 31वें दिन तक जरी
सारण: छपरा बिहार राज्य जन चिकित्सा एवं स्वास्थ्य कर्मचारी के आह्वान पर जिले में स्वास्थ्य विभाग में कार्यरत आउटसोर्सिंग डाटा आपरेटरों की हड़ताल के 31वें दिन भी जरी रही। सरकार द्वारा 18,000 रु के मानदेय दिखाकर, उनको मात्र दस हजार रु ही दिया जाएगा। उनसे आठ हजार रु की कठौती कर लिजाएगी। डाटा ऑपरेटर अध्यक्ष राजीव कुमार ने बताया कि कार्यपालक निर्देशक लोकेश कुमार के द्वारा एक पत्र भेजा गया हैं। जिसमे बिहार के सभी आउट सोर्सिंग डाटा आपरेटरों को 18,000 रुपये मानदेय दिखाकर जीएसटी, ईपीएफ, ईएसआई एवं अन्य कार्य के लिए उनका आठ हजार रुपये लेली ली जाएगी। उनको मात्र दस हज़ार रु ही मिलेगा। राजीव कुमार ने बताया कि डाटा आपरेटरों की पांच मांगे थी। जिनमे सरकार द्वारा एक भी मांग पूरा नही किया गया। उन्होने बताया कि 11 फ़रवरी को जिले के सभी ऑपरेटर पटना गर्दनीबाग में उग्र प्रदर्शन करेंगे एवं 12 फरवरी को स्वास्थ्य मंत्री, मुख्यमंत्री, प्रधान सचिव एवं कार्यपालक निर्देशक का घेराव करेगे। और जब तक जिला स्वास्थ्य समिति या राज्य स्वास्थ्य समिति में बिना किसी शर्त का समायोजन नही होने पर आत्म दाह भी करेगे। एवं अनिश्चित कालीन हड़ताल जारी रखेंगे। प्रदर्शन में शमिल रविशंकर कुमार, राजीव कुमार, मृत्युंजय कुमार, दिपांशु कुमार, मुन्ना कुमार, गौरह कुमार, प्रेम कुमार, पंकज कुमार, धर्मेंद्र कुमार रॉय, अशोक कुमार, अन्य हड़ताली डाटा ऑपरेटर मौजूद थे।
लियो हसन इमाम ने सदर अस्पताल किया रक्तदान
सारण : समाज सेवा में अग्रणी अन्तर्राष्ट्रीय स्वयंसेवी संस्था लायंस इंटरनेशनल की स्थानीय युवा इकाई लियो क्लब छपरा के सद्स्य लियो हसन इमाम ने आज सदर अस्पताल में भर्ती गंभीर बिमारी से जुझ रहे एक जरूरतमंद मरीज को रक्तदान किया । रक्त पाकर मरीज के परिजनों ने लियो क्लब का धन्यवाद किया एवं साथ हीं कहा कि आप जैसी संस्था जब तक है गरीब मरीज भी अपने आप को सहज महसूस कर सकते हैं।
इस मौके पर मौजुद रक्तदाता लियो हसन इमाम ने कहा कि लियो क्लब छपरा सारण के द्वारा प्राय: रक्तदान जरूरतमंद मरीजों के लिये की जाती है एवं साथ हीं कहा कि रक्तदान कर सही मायने में एक इंसान दूसरे इंसान के काम आता है अत: सभी लोगों को इस नेक कार्य के लिये आगे आना चाहिये ।इस पुनीत मौके पर लियो क्लब के उपाध्यक्ष लियो अमरनाथ, सचिव लियो विकास, कोषाध्यक्ष लियो रोहित प्रधान, लियो अली, लियो संदीप सैनिहाल, लियो प्रकाश, लियो नीरज एवं रक्तदाता सद्स्य लियो हसन इमाम मौजुद थें ।उक्त जानकारी लियो क्लब के पी आर ओ लियो आलोक गुप्ता ने दी ।