छपरा : निगरानी जांच शाखा छपरा द्वारा आज फर्जी प्रमाण पत्र के आधार पर नियोजित शिक्षिका पर प्राथमिकी दर्ज कराई गई। बताते चलें कि एकमा प्रखंड के फुचटीकला पंचायत के अजीत कुमार की पत्नी किरण कुमारी वर्ष 2005 में शिक्षक के रूप में बहाल हुई थीं। उनका मैट्रिक सर्टिफिकेट फर्जी पाया गया जिसके आधार पर निगरानी विभाग द्वारा एकमा थाने में केसरी मठिया गांव स्थित मध्य विद्यालय की शिक्षिका, तत्कालीन मुखिया, पंचायत सचिव और नियोजन पदाधिकारी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई गई। एकमा थाना प्रभारी ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज होने के बाद पुलिस जांच में जुटी है।
Swatva Samachar
Information, Intellect & Integrity