छपरा : सारण जिले के विभिन्न प्रखंडों में महावीर आंकड़ा उत्सव मनाया गया। इस अवसर पर लोगों ने हाथी, घोड़ा, बैंडबाजे के साथ बड़े—बड़े झंडे लेकर जयकारा लगाते हुए मोहरा प्रखंड के नगरा बाजार से अबाउट कादीपुर तथा मझौलिया सहित कई गांवों से आंकड़ा जुलूस निकाला। इस दौरान आखड़ा में शामिल खिलाड़ियों द्वारा अपने कौशल का प्रदर्शन लाठी तथा तलवार से करते हुए देखा गया। जबकि इस अवसर पर गीत—संगीत का भी जमकर दौर चला। जिला प्रशासन ने विधि व्यवस्था के साथ आंकड़ा जुलूस को शांतिपूर्वक आगे बढ़ाया। भारी संख्या में पुलिस—प्रशासन तथा दंडाधिकारी नियुक्त किए गये थे। जुलूस को लेकर नगरा बाजार से जाने वाली गाड़ियों का रूट डायवर्ट करते हुए मनोरा के रास्ते निकाला गया।
Swatva Samachar
Information, Intellect & Integrity