नवादा : एक सूदखोर ने दूसरे सूदखोर की जमकर धुनाई कर दी जिसके कारण वह गम्भीर रूप से जख्मी हो गया। मामला नवादा के पकरीबरांवा प्रखंड मुख्यालय बाजार का है। बताया जाता है कि मुख्यालय अवस्थित संजय वस्त्रालय के संचालक संजय साव ने थाना चौक अवस्थित संजय साव को कुछ रुपए सूद पर दिये थे। सोमवार को कपड़ा व्यवसायी संजय साव ने अपने द्वारा दी गयी राशि की सूद की मांग को लेकर उसे अपनी दुकान पर लाकर जमकर धुनाई कर दी। इसके कारण वह गम्भीर रूप से जख्मी हो गया। गम्भीर रूप से जख्मी की पिटाई करने वाले के भाई ने पकरीबरावां अस्पताल पंहुचाया। जहां से उसे बेहतर इलाज के लिये नवादा रेफर कर दिया गया। बता दें पिछले कई महीनों से उनके बीच विवाद चल रहा था। मारपीट के मामले को लेकर जख्मी के पिता राजेन्द्र साव ने पकरीबरावां थाना में आवेदन देकर संजय साव व उसके पुत्र सन्नू कुमार के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराकर न्याय की गुहार लगाई है। उन्होंने अपने दिए आवेदन में रॉड व कैंची से प्रहार करने व पास में रखे दो लाख रुपए व सोने की चैन छीनने का आरोप लगाया है। बता दें कि दोनों युवक व्यवसाय के अलावे सूद का भी कारोबार करते हैं। इस तरह का अवैध कारोबार प्रखंड में फल-फूल रहा है। इस बाबत थानाध्यक्ष सरफराज इमाम ने बताया कि मामले की जांच के बाद कारवाई की जाएगी।
Swatva Samachar
Information, Intellect & Integrity