छपरा : सारण समाहरणालय में जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन की अध्यक्षता में एक कार्यशाला का आयोजन किया गया जिसमें जिले के सभी स्वास्थ्य कर्मी तथा मीडिया प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया। जिलाधिकारी ने कहा कि खसरा और रूबेला संक्रमित बीमारी है। इसे लेकर 40 लाख की आबादी वाले जिले में 35 दिन तक टीकाकरण अभियान चलाया जाएगा। अभियान में 9 माह से लेकर 15 वर्ष तक के बच्चों को टीका लगाया जाएगा। यह अभियान दुनिया के लगभग 140 देशों में एक साथ चलाया जा रहा है। इस अवसर पर जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी, सिविल सर्जन, डीपीसी रमेश कुमार चंद्र, यूनिसेफ के आरती त्रिपाठी, डॉ अमरेंद्र कुमार, जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ वीरेंद्र कुमार चौधरी, डीपीओ आईसीडीएस बंदना पांडे, केयर इंडिया के प्रोफेसर कमल, स्वास्थ्य भारत प्रेरक सृष्टि कुमारी सहित मीडिया के प्रतिनिधियों ने भाग लिया।
Swatva Samachar
Information, Intellect & Integrity