नवादा : ग्रामीण डाक सेवकों ने केंद्रीय कमेटी के आह्वान पर आज एक दिन की भूख हङताल की। इस क्रम में अपनी एक सूत्री मांग को ले प्रधान डाकघर के आगे उन्होंने धरना दिया तथा मांग से संबंधित ज्ञापन डाक अधीक्षक को सौंपा। भूख हङताल पर रहने के कारण ग्रामीण क्षेत्रों में डाक व्यवस्था ठप रही।
प्रमंडलीय अध्यक्ष गिरजेश कुमार व सचिव दिनेश प्रसाद के नेतृत्व में भूख हङताल पर बैठे ग्रामीण डाक सेवकों ने मांग की पूर्ति होने तक अपनी एकजुटता बरकरार रखने का संकल्प लिया। उन्होंने हर हाल में जीडी कमेटी की सिफारिश को हू—ब—हू लागू करने की मांग केंद्र सरकार से की। बता दें इसके पूर्व भी डाक सेवकों ने लंबी हङताल की थी। तब उनकी कुछ मांगों को सरकार ने पूरा किया था। मौके पर रवीन्द्र नाथ शाही, राजेश कुमार, विनोद कुमार, इन्द्रदेव सिंह, लल्लू लाल समेत कई ग्रामीण डाक सेवक मौजूद थे।