पूर्वी क्षेत्र हैंडबॉल चैम्पियनशिप में खेलेंगी सिवान की 6 बेटियां, पुरुष टीम में भी एक अन्य का चयन

0
seven players from Siwan will represent Bihar team in East Zone Handball champiionship, Assam

सिवान : हैंडबॉल फेडरेशन ऑफ इंडिया के तत्वावधान में 15 से 18 मार्च तक असम में आयोजित हो रहें पूर्वी क्षेत्र हैंडबॉल चैम्पियनशिप में खेलने वाली बिहार महिला हैंडबॉल की 16 सदस्यीय टीम में सिवान की छह बेटियों का चयन हुआ है। यही नहीं बिहार पुरुष हैंडबॉल टीम में भी सीवान के एक खिलाड़ी का चयन हुआ है।
सीवान जिला हैंडबॉल संघ के सचिव व रानी लक्ष्मीबाई स्पोर्ट्स एकेडमी के निदेशक संजय पाठक से मिली जानकारी के अनुसार असम में आयोजित होने वाले पूर्वी क्षेत्र हैंडबॉल चैम्पियनशिप के लिए बिहार महिला टीम में सीवान की सुमन कुमारी, खुश्बू कुमारी, गायत्री कुमारी, रागिनी कुमारी, चंदा कुमारी व खुश्बू शर्मा का चयन हुआ है । वही पुरूष टीम में सुशील कुमार यादव ने जगह बनाई है।
पाठक ने बताया कि इन सभी खिलाड़ियों का चयन राज्य स्तरीय अंतर जिला हैंडबाल चैम्पियनशिप में बेहतर प्रदर्शन के आधार पर किया गया है। ये सभी खिलाड़ी बिहार टीम के साथ बुधवार को असम के लिए प्रस्थान कर गए।
इन सभी खिलाड़ियों के चयन पर क्रीड़ा भारती के उत्तर बिहार प्रांतीय मंत्री अमित ठाकुर, क्रीड़ा भारती के सीवान जिलाध्यक्ष रत्नेश प्रसाद सिंह, उपाध्यक्ष प्रोफेसर अवधेश शर्मा व राजीव रंजन राजू, जिला सचिव नवीन सिंह परमार, सह जिला सचिव डाक्टर सुधीर सिंह, जिला कार्यकारिणी सदस्य रोहित कुमार, सीवान अनुमंडल संयोजक सुबोध कुमार सिंह, सीवान नगर संयोजक हिन्दूत्वेन्द्र उपाध्याय, पंकज कुमार सिंह, सीवान जिला हैंडबाल संघ के अध्यक्ष इष्टदेव तिवारी,मुख्य संरक्षक भारतेश्वर तिवारी, वरीय उपाध्यक्ष काशीनाथ मिश्रा, उमेश चंद्र श्रीवास्तव, कोषाध्यक्ष सुनील कुमार दूबे सहित कई खेल संगठनों व खेल प्रेमियों ने इन खिलाङ़ियों को बधाई व शुभकामनायें दी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here