छपरा : बिहार चिकित्सा एवं जन स्वास्थ्य कर्मचारी संघ की आशा कार्यकर्ताओं की हड़ताल रविवार को दूसरे दिन भी जारी रही। इमरजेंसी वार्ड के सामने आशा बहनों ने विरोध प्रकट किया फिर गेट के सामने धरने पर बैठ गईं। मौके पर उपस्थित संघर्ष समिति संयुक्त मंच की जिला अध्यक्ष पिंकी देवी ने बताया कि 12 सूत्री मांगों के आलोक में इनके द्वारा कार्य का बहिष्कार करते हुए अनिश्चितकालीन हड़ताल किया गया है। ग्रामीण क्षेत्रों से प्रसव पीड़िताओं को लेकर सदर अस्पताल पहुंची आशा कार्यकर्ताओं के साथ भी उनकी नोक—झोंक हुई तथा उन्हें वापस लौटना पड़ा। जबकि धारणा पर जिला मंत्री कुमारी कांति ने आशा बहनों को संबोधित किया और अपनी मांग पर डटे रहने का आह्वान किया।
Swatva Samachar
Information, Intellect & Integrity