दुर्गापूजा सिर पर और सड़कों पर बह रहा नालियों का पानी, कैसे होगी कलश यात्रा?

0

नवादा : नवादा के अकबरपुर पचरूखी पंचायत के पचरूखी बजार से लेकर पूरे गांव तक की सड़कों पर नालियों का पानी बह रहा है। इससे राहगीरों को परेशानी तो हो ही रही है, दुर्गापूजा के मौके पर निकलने वाली कलश यात्रा को लेकर भी लोग काफी चिंतित हैं।
आलाम यह है कि इस गांव में रिश्तेदारी करने वाले भी आने से भी कतराने लगे हैं। नवरात्र का समय भी शुरू होने वाला है। सैकड़ों कलश यात्री इसी मार्ग से होकर पंचरूखी, लोदीपुर, महीमाबीघा, शेरपुर गांव से होते हुए बजार जाते हैं। पिछले साल भी यही स्थिती थी। स्थानीय युवाओं व मुखिया के सहयोग से बालू गिराकर तब इसे चलने योग्य बनाने की पहल की गयी थी।
पचरूखी दुर्गापूजा समिति के सदस्यों को भी यह चिंता खाए जा रही है। लेकिन अबतक नाली का सङकों पर बह रहा पानी को रोकने की दिशा में पहल आरंभ नहीं की गयी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here