Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

बिहार अपडेट सारण

डाक्टरों पर लापरवाही का आरोप लगा हंगामा और तोड़फोड़

छपरा : सारण सदर अस्पताल में इलाज के दौरान एक महिला की मौत हो गयी। इसके बाद परिजनों ने जमकर हंगामा किया। स्थिति नियंत्रित करने के लिए पुलिस को बुलाना पड़ा। कई घंटों तक वहां अफरातफरी मची रही और चिकित्सक को जान बचाकर भागना पड़ा। बताते चलें कि मुफस्सिल थाना क्षेत्र के करीना मुसहरी गांव निवासी राधा कृष्ण महतो की पत्नी रीना देवी को बिजली का करंट लगने के बाद परिजनों द्वारा इलाज के लिए छपरा सदर अस्पताल लाया गया।अस्पताल में आपातकालीन सेवा में चिकित्सक ने महिला को मृत घोषित कर दिया। इसके बाद परिजन शव लेकर घर चले गए। घरवालों ने अंतिम यात्रा की तैयारी कर ली। लेकिन उसी समय महिला के शरीर में हरकत हुई जिसके बाद परिजन उसे लेकर फिर सदर अस्पताल पहुंचे तो डॉक्टरों ने उसे पुन: मृत घोषित कर दिया। इस पर परिजन आक्रोशित हो गए तथा तोड़फोड़ करने लगे। चिकित्साकर्मियों से मारपीट करने लगे। हंगामा देख चिकित्सक हरिश्चंद्र प्रसाद भाग निकले। उसके बाद स्थिति को देखकर अस्पताल प्रशासन ने पुलिस बुलाया फिर पुलिस ने स्थिति को नियंत्रण में किया व शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया। वहीं उपाधीक्षक डॉक्टर शंभूनाथ सिंह ने स्थिति का जायजा लिया तथा तोड़फोड़ में हुए नुकसान को लेकर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करने की बात कही।