चिकित्सक से मांगी रंगदारी

0

वैशाली : प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में पदस्थापित चिकित्सा पदाधिकारी डाॅ विनीता सिंह से एक लाख रूपये के रंगदारी मांगी गई है। डाॅक्टर विनीता सिंह ने वैशाली थाना में आवेदन देकर कारवाई की मांग की है। यह घटना एक मार्च की है और पीड़ित डाॅक्टर द्वारा विगत एक मार्च की रात्रि 9 बजे ही वैशाली थाने में आवेदन दे दिया गया था मगर थाना प्रभारी ने आरक्षी अधीक्षक से मिलने की बात कही। पीड़ित डॉक्टर ने दुबारा 6 मार्च को वैशाली थाना में एक आवेदन दिया पर इस बार भी एफआईआर दर्ज नहीं किया गया। नए पुलिस निदेशक के आने के बाद से कानून का शासन होने का ढोल पीटा जा रहा है और एक तरफ़ एक महिला डॉक्टर न्याय के लिए भटक रही है। आश्चर्य तो यह है कि वैशाली थाने में एफआईआर दर्ज नहीं होने के कारण वैशाली के चिकित्सा पदाधिकारी तथा प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी आरक्षी अधीक्षक से मिले फिर भी निराशा ही हाथ लगी। इस सब से परेशान हो कर इस मामले के संबंध में डीजीपी बिहार, प्रधान सचिव स्वास्थ्य विभाग, जिला पदाधिकारी वैशाली, एस पी वैशाली एवं सिविल सर्जन वैशाली को आवेदन देकर सुरक्षा तथा न्याय की मांग की गई है। इस आवेदन में नागमणि तथा डॉ एलबी सिंह द्वारा दूरभाष संख्या 8789802890 तथा 9525337171 से एक लाख रूपये की मांग करने तथा मानसिक रूप से प्रताड़ित करने की बात कही गयी है। पैसा नहीं देने पर अंजाम भुगतने एवं नाम बदनाम करने की भी धमकी दिए जाने की बात कही गयी है। इस संबंध में थाना प्रभारी मंज़र आलम ने बताया कि आवेदन मिला है तथा शीघ्र ही कार्रवाई की जाएगी। प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी ने बताया कि समय रहते अगर एफआईआर दर्ज नहीं हुआ, तो चिकित्सक संगठन की ओर से आंदोलन किया जाएगा।

मोबाइल और रूपये छीने
वैशाली : सराय-बेलकुंडा सड़क मार्ग पर सराय थाना क्षेत्र की रेलवे गुमटी के पास एक बाइक पर सवार दो अपराधियों ने एक व्यक्ति से मार-पीट कर मोबाइल और रूपये छीन लिए। पीड़ित व्यक्ति सराय थाना के अकबर मलाही गांव के बिंदेश्वर सिंह का पुत्र सुनील सिंह है। पीड़ित व्यक्ति ने सराय थाना में कांड संख्या 80/19 के तहत एक प्राथमिकी दर्ज कराई है । दर्ज़ मामले में कहा गया है कि बीते मंगलवार की शाम सराय बजार से अपने घर जाने के क्रम में उक्त स्थान पर एक बाइक पर सवार दो अज्ञात अपराधियों ने रोक लिया तथा मारपीट कर एक मोबाइल, एक हजार तीन सौ रुपये (₹1300) तथा एटीएम कार्ड छीन लिया। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है ।
दूसरी ओर सराय थाना की पुलिस ने बुधवार की रात पुराना लाइन होटल सराय के समीप शराब पी कर हंगामा कर रहे एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया। बताया जाता है कि गिरफ्तार व्यक्ति 20 वर्षीय विकास कुमार कुढनी थाना क्षेत्र के सोपना गांव निवासी उपेंद्र सहनी का पुत्र है। इस संबंध में एएसआई राज किशोर चौधरी के लिखित बयान पर कांड संख्या 81/19 के तहत एक मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने यह भी बताया कि गिरफ्तार युवक को आज यानी गुरूवार को जेल भेज दिया गया है।
(सुजीत सुमन)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here