दो लाख की लालच में हाजीपुर जेल कर्मी ने पहुचाई थी पिस्टल

1
hajipur jail

वैशाली : हाजीपुर मंडल कारा में सोना लूट कांड के आरोपी की हुई हत्या के मामले में पुलिस को एक बड़ी सफलता हासिल हुई है। आरोपी की हुई हत्या में प्रयुक्त पिस्टल जेल के अंदर पहुंचाने वाले कर्मी को पुलिस ने पहचान कर गिरफ्तार कर लिया है।

गिरफ्तार जेल कर्मी राजकुमार साहनी से पुलिस पूछताछ कर रही है। पुलिस इस संबंध में जानकारी जुटाने का प्रयास कर रही है कि आखिर किस के कहने पर पिस्टल दिया था और अंदर पहुंचाने में इसने किसकी मदद ली है।

swatva

जेल कर्मी की गिरफ्तारी की पुष्टि पुलिस अधिकारी ने की है लेकिन ज्यादा जानकारी देने से फिलहाल बच रहे हैं। सूत्र बताते हैं कि दो लाख रुपए की लालच में इसने जेल के अंदर कैदी की हत्या में प्रयुक्त पिस्टल को पहुंचाया था। मालूम हो कि शुक्रवार को जेल के अंदर इलाजरत कुख्यात मनीष तेलिया की गोली मार कर हत्या कर दी गई थी।

जेल में हुई थी मनीष तेलिया की गोली मारकर हत्या

वैशाली जिले के हाजीपुर मंडलकारा में कुख्यात विचाराधीन कैदी मनीष तेलिया की शुक्रवार की दोपहर गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। घटना तब हुई जब वह जेल अस्पताल के वार्ड में इलाज के दौरान बेड पर सोया हुआ था। एक अपराधी ने बेड के नजदीक पहुंचकर सिर में गोली मार दी। तीन गोली मारी गई है। घटना के बाद जेल में हड़कंप मच गया। जेल का सायरन करीब 10 मिनट तक बजता रहा।

दिलीप कुमार सिंह

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here