Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

बिहार अपडेट सारण

डीएम—एसपी ने बाल सुधार गृहों का किया निरीक्षण

छपरा : सारण के डीएम सुब्रत कुमार सेन तथा एसपी हरिकिशोर राय ने छपरा स्थित बाल सुधार बालगृह, बालिका गृह तथा विशिष्ट दत्तक केंद्र आदि संस्थानों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने पाया कि जहां 50 की क्षमता है, वहां 107 बच्चे रहते हैं। बच्चों में अधिकांश को खुजली से ग्रस्त पाया गया। इसको लेकर जिलाधिकारी ने तुरंत सिविल सर्जन को निर्देश दिया कि चिकित्सक भेजकर जांच कराएं तथा तुरंत उन्हें दवा मुहैया करायें। वहीं पठन—पाठन हेतु वहां शिक्षकों की कमी तथा सुरक्षा में ढील देखी गई। इसको लेकर उन्होंने कई निर्देश जारी किए। खान—पान में हरी सब्जी की मात्रा कम रहने के कारण रसोइए के मानदेय में कटौती तथा एजेंसी की भी राशि काटने का निर्देश दिया गया। बाल सुधार गृह के सामने कचड़ा देखकर जिलाधिकारी ने नगर आयुक्त को निर्देश दिया कि प्रतिदिन यहां से कचड़ा का उठाव हो। इसी क्रम में उन्होंने बालिका गृह का भी निरीक्षण किया जिसमें कुल 19 बच्चियां थी। यहां शिक्षिका की कमी थी, जिसको लेकर जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारी को तुरंत व्यवस्था करने की बात कही तथा सहायक निदेशक बाल संरक्षण इकाई को निर्देश दिया कि सप्ताह में एक बार वहां जाकर निरीक्षण करें तथा समस्याओं का समाधान करें। वहीं मानस संस्थान की व्यवस्था देखकर धन्यवाद दिया तथा संस्था के संचालक देवेश दीक्षित ने एक डॉक्टर की प्रतिनियुक्ति की मांग डीएम से की।