डीएम से शिकायत के बाद एक्टिव हुए डाक्टर

0

छपरा : सारण सदर अस्पताल में इलाज के लिए आए एकमा बिंदालाल रामपुर ग्राम निवासी मोहन पंडित की 65 वर्षीय पत्नी राधिका देवी के परिजनों ने वहां के डाक्टरों पर इलाज नहीं करने और रेफर करने को लेकर हुए हंगामे के बाद जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन को फोन करके शिकायत की। इसके बाद जल्दी— जल्दी तीन बोतल पानी चढ़ा कर डॉक्टरों ने उसे रेफर कर दिया जिसके बाद जिलाधिकारी ने सीएसआर स्वास्थ्य प्रबंधक को निर्देश दिया कि मरीज को तुरंत सारी व्यवस्थाएं उपलब्ध कराई जाए। वहीं ड्यूटी पर मौजूद चिकित्सक ने बताया कि मरीज को ब्रेन स्ट्रोक हुआ था जो कि एमआरआई रिपोर्ट चेक क्लियर था और सदर अस्पताल मैें मस्तिष्क के चिकित्सक नहीं उपलब्ध होने के कारण पीएमसीएच रेफर किया जा रहा था। वहीं प्रबंधक ने बताया कि पीएमसीएच जाने के लिए सरकारी एंबुलेंस भी उपलब्ध करा दिया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here