Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

अरवल बिहार अपडेट

डीएम् सहित सभी लोगो ने दी श्रद्धांजलि

अरवल: पुलवामा में शहीद हुए सीआरपीएफ के जवानों को जिले के सभी जगहों से श्रद्धांजलि देने की खबर आरही है। पुलवामा की घटना से गम और गुस्सा का माहौल दिख रहा है। इस अवसर पर जिला पदाधिकारी के नेतृत्व मे शोक सभा का आयोजन किया गया। प्रसादी इंग्लिश बाजार के एनएच 139 पर संत सुदर्शन दास विद्या मंदिर सर्वोदय कैरियर उच्च विद्यालय हिमालयन ग्लोबल मिशन पब्लिक स्कूल के बच्चों ने अपने अपने स्कूल में पहले 2 मिनट का मौन रखकर शहीदों के आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना किया। इसके बाद सभी स्कूल के बच्चों ने एक साथ मिलकर मानव श्रृंखला बनाकर आतंकी हमला का विरोध किया। मानव श्रृंखला में भाजपा महिला प्रकोष्ठ के सुनीता कुमारी भी अपने कार्यकर्ताओं के साथ मानव श्रृंखला में शामिल हुई। इधर बैदराबाद बाजार के दुकानदारों ने  भी शहीदों के सम्मान में अपनी-अपनी दुकान अपराहन 10 बजे तक बंद रखा। बैदराबाद बाजार में ही स्वर्णकार मुन्ना खत्री, रविंद्र कुमार, दीपू कुमार, महावीर कुमार, सदन प्रसाद, जवाहर लाल खत्री, समेत अन्य ने अपनी-अपनी दुकानों के समीप आतंकवादी का समूल नष्ट हो, पाकिस्तान पर कार्रवाई हो, समेत अन्य प्रकार के तख्ती लगा कर आतंकवाद का विरोध किया। दूसरी ओर पाइस मिशन स्कूल के बच्चों ने अरवल जहानाबाद सड़क पर अपने स्कूल के समीप मानव श्रृंखला लगाकर शहीदों को श्रद्धांजलि दी इस मौके पर स्कूल के निदेशक राजकुमार समेत सभी शिक्षक उपस्थित थे स्थानीय शहर के भगत सिंह चौक पर भाजपा जिला अति पिछड़ा नगर एवं स्वर्णकार संघ की ओर से संयुक्त रूप से पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान, अजहर मसूद का पुतला दहन किया। पुतला दहन के पूर्व स्थानीय शहर के सदर प्रखंड परिसर से दोनों के पुतला के साथ विरोध मार्च निकाला गया विरोध मार्च भगत सिंह चौक से गुजर कर गांधी पुस्तकालय तक गया एवं वहां से लौटकर भगत सिंह चौक पर पुतला दहन कर नुक्कड़ सभा की गई। सभा की अध्यक्षता नगर अध्यक्ष पंचम खत्री ने की इस मौके पर रभू पंडित सहित कई लोगों ने कहा के इस दुख की घड़ी में सारा भारत शहीदों के साथ है।

(राहुल हिमांशु)