डीएम सभागार में मद्यपान पर कार्यशाला का आयोजन

0

छपरा : राज्य सरकार के स्वास्थ्य विभाग के निर्देश पर स्वास्थ्य समिति की छपरा इकाई ने डीएम सभागार में आज मद्यपान को लेकर एक कार्यशाला का आयोजन किया। इसमें जिले के तथा राज्य के स्वस्थ्य विभाग के कई अधिकारी मौजूद रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे सारण के जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने सरकार द्वारा दिए गए निर्देशों के पालन करने तथा स्वास्थ्य को लेकर धुम्रपान से परहेज करने की बातें कहीं। राज्य मुख्यालय से आए अधिकारी ने प्रोजेक्टर के माध्यम से उपस्थित सभी लोगोंं को धुम्रपान को लेकर सरकार की गाइडलाइन से अवगत कराया। इस अवसर पर जिले के सभी थानाध्यक्ष, एसडीओ सदर लोकेश कुमार मिश्रा, स्थानीय विधायक डॉक्टर सीएन गुप्ता सहित तमाम अधिकारी मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here