छपरा : सारण जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने नगरा प्रखंड कार्यालय में जल नल योजना एवं पक्की गली नाली तथा शौचालय की प्रगति की समीक्षा बैठक की और प्रखंड विकास पदाधिकारी नगरा को निर्देश दिया कि जितने शौचालय पूर्ण हो गए हैं, उनकी 1 हफ्ते के अंदर भुगतान करना सुनिश्चित करें। इस दरमियान उन्होंने प्रखंड परिसर में ऑनलाइन दाखिल खारिज प्रक्रिया की भी समीक्षा की तथा संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया कि कार्य में गति लाएं। इसके बाद नगरा स्थित बीवीराम उच्च विद्यालय प्लस टू में चल रहे स्मार्ट क्लास को भी उन्होंने देखा तथा बच्चों का मार्गदर्शन करते हुए शिक्षकों को जरूरी निर्देश दिया। कक्षा में उपस्थिति को लेकर शिक्षकों को निर्देश दिया कि 80% तक उपस्थिति दर्ज कराना सुनिश्चित करें।
Swatva Samachar
Information, Intellect & Integrity