Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

बिहार अपडेट सारण

डीएम ने सात निश्चय योजनाओं की देखी जमीनी हकीकत

छपरा : सारण जिलाधिकारी ने आज गरखा प्रखंड के सरकटी पंचायत के वार्ड नंबर 3,5,6,7,8,9 तथा 11 में सात निश्चय योजना के तहत घर नल जल पक्की नाली योजना की प्रगति देखी। सभी विभागों के पदाधिकारी इस दौरान मौजूद थे। पीएचडी विभाग द्वारा नल सप्लाई का पाइप ऊपर ही बिछाए जाने के कारण जिलाधिकारी ने असंतोष जाहिर करते हुए अधिकारियों को फटकार लगाई तथा स्थिति सुधारने को कहा। इन वार्डों में नाली की समस्या देखते हुए उन्होंने नाली से पानी निकासी के बारे में भी निर्देश दिये। उन्होंने सोलिंग की गुणवत्ता को देखते हुए मानक के अनुरूप नहीं पाने पर संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया कि इसे सुधारें। उन्होंने योजना से संबंधित सूचना लगाने का भी निर्देश दिया। जबकि वार्ड नंबर 4 में शौचालय के निर्माण की प्रगति को देखते हुए संतोष प्रकट किया। इसी क्रम में उन्होंने विद्यालयों में स्मार्ट क्लास की सुविधा को भी देखा और बताया जिस विद्यालय में 5000 छात्र आते थे उस विद्यालय में आज 13000 छात्र आ रहे हैं। इस तरह की शिक्षा व्यवस्था से छात्रों में काफी उत्साह देखा जाने लगा है।