डीएम ने पितृपक्ष मेला का लिया फीडबैक

0

गया : गया के डीएम ने विष्णुपद स्थित संवास सदन में बैठक कर पितृपक्ष मेले का फीडबैक लिया। इसमें सभी जोनल दंडाधिकारियों से उनके क्षेत्र की जानकारी ली गयी। उन्होंने निर्देश दिया कि स्वास्थ्य शिविर में किसी तरह की स्थिरता नहीं आनी चाहिए और कहीं समस्या होने पर संबंधित स्थान पर अविलंब एम्बुलेंस सुचारू रूप से पहुंच जाए और सभी दंडाधिकारी अपने अपने क्षेत्र में निशुल्क चल रहे ई रिक्शा के परिचालन पर ध्यान दें। वे यह ​सुनिश्चित करें कि वृद्ध व्यक्ति एवं विकलांगों को बैठने की सुविधा शत-प्रतिशत मुहैया कराई जा रही है या नहीं। उन्होंने हरिदास सेमिनरी आवासन स्थल में पानी टैंकर नियमित रूप से भेजने का निर्देश दिया साथ ही हरिदास सेमिनरी में टेंट एवं जनरेटर मिस्त्री गायब रहने के कारण बिजली आपूर्ति बाधित रहने पर पेनाल्टी वसूलने का निर्देश दिया।

उन्होंने नगर निगम को निर्देश दिया कि शौचालय की साफ—सफाई सुचारु रुप से करवाते रहें और फूड इंस्पेक्टर को निर्देश दिया गया कि जिस दुकान में गड़बड़ी पाई जाती है उस दुकानदार पर सीधे तौर पर कार्रवाई करें। लगातार अनुपस्थित रहने वाले दंडाधिकारी पर प्रपत्र क गठित कर सारे दंडाधिकारियों को निर्देश दिया गया कि मेला क्षेत्र में बच्चों द्वारा जो अवैध रूप से सामान बेचे जा रहे हैं उस पर रोक लगाएं।

swatva

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here