डीएम ने की सात निश्चय व आवास योजना की समीक्षा

0

नवादा : बिहार में नवादा के पकरीबरांवा प्रखंड मुख्यालय अवस्थित किसान भवन में डीएम कौशल कुमार ने प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न किसान सलाहकार, पंचायत समिति सदस्य, जीविका दीदी, टोला सेवक, विकास मित्र एवं आवास सहायकों के साथ बैठक की। इस दौरान उन्होंने मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना तथा पीएम आवास योजना की बारी—बारी से समीक्षा की।

सर्वप्रथम उन्होंने प्रखंड क्षेत्र में निर्माणाधीन शौचालयों का जायजा लिया। जिला पदाधिकारी ने बताया कि प्रखंड में 17377 लोगों का शौचालय निर्माण पूर्ण करा लिया गया है जिसमें मात्र 33 76 लोगों की जियो टैगिंग की गई है जो लापरवाही को दर्शाता है। ऐसी स्थिति में लाभुकों को राशि का ट्रांसफर देर से होगा जिससे आने वाले समय में दूसरे लोग शौचालय निर्माण में दिलचस्पी नहीं लेंगे। इसके लिए उन्होंने प्रखंड समन्वयक प्रमोद कुमार अमरेश को कड़ी फटकार लगाई। उन्होंने सभी विकास मित्रों को जियो टैगिंग में दिलचस्पी दिखाएं वरना किसी भी सूरत में शौचालय निर्माण में लापरवाही बर्दाश्त नहीं करेंगे। उन्होंने कहा कि इस माह में नवादा जिले में 30 हजार लाभुकों को शौचालय निर्माण का पेमेंट करना है। इसके लिए सभी लोग तत्पर रहें ताकि जिला अपने लक्ष्य को आसानी से पा सके।

swatva

जिला पदाधिकारी ने जीविका के सदस्यों को निर्देश देते हुए कहा कि आज से सभी संडे पर गड्ढा खोदो अभियान चलाइए ताकि शौचालय निर्माण में तरक्की दिख सके। वहीं दूसरी ओर प्रखंड विकास पदाधिकारी डॉ अखिलेश कुमार को शाबाशी देते हुए उन्होंने कहा कि प्रखंड का कार्य विधिवत रूप से संचालित हो रहा है। फिर भी आप अपने काम को निर्धारित तरीके से पूरा करने के लिए सभी क्षेत्र में 5 दिन के अंदर एस्टीमेट तैयार करें ताकि नल जल को अपडेट किया जा सके तथा मौजूद कनीय अभियंता परवेज अख्तर एवं बेलाल अख्तर को निर्देश देते हुए कहा कि गली-गली में स्वयं स्थल का निरीक्षण करें। ध्यान रखें कि जहां पर की आबादी सघन हो, वहां गली नाली का निर्माण जल्द से जल्द हो सके। उन्होंने आवास सहायकों से भी जायजा लिया तथा कहा कि जिन लाभुकों द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना की राशि ले ली गई है वैसे लाभुकों को निर्देशित करें कि भवन निर्माण के बाद भवन का प्लास्टर पूर्ण हो ताकि जांच में आने वाली टीम को किसी प्रकार की कमी नहीं दिखाई पड़े। मौके पर उन्होंने कई लोगों की जन शिकायतें भी सुनी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here