Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

बिहार अपडेट सारण

डीएम के हस्तक्षेप के बाद सदर अस्पताल के 10 कर्मियों से मांगा गया स्पष्टीकरण

छपरा : सारण सदर अस्पताल के उपाधीक्षक डॉक्टर शंभूनाथ सिंह ने रेफर किए गए मरीज को प्राइवेट एंबूलेंस से भेजे जाने को लेकर अस्पताल के 10 कर्मियों से स्पष्टीकरण मांगा है। 16 नवंबर को राम जी गिरी के एक माह के पुत्र अंशु कुमार को रेफर करने के मामले में यह कार्रवाई की है। मरीज को रास्ते में छोड़ देने के कारण हुए विवाद के बाद उपाधीक्षक ने 3 डॉक्टरों सहित 10 कर्मचारियों से स्पष्टीकरण मांगा जिसमें उपाधीक्षक ने कहा कि सरकारी एंबुलेंस रहने के बावजूद प्राइवेट एंबुलेंस का इस्तेमाल क्यों किया गया। वहीं इस मामले में डीएम के पास कंप्लेन जाने के कारण त्वरित कार्यवाई करते हुए जिलाधिकारी ने प्राइवेट एंबुलेंस चालक पर प्राथमिकी दर्ज करवाई थी।