नवादा : बिहार के नवादा स्थित एसडीओ कार्यालय के पास मोटरसाइकिल की डिक्की तोड़ कर रूपए लेकर भाग रहे एक युवक को स्थानीय लोगों ने पकड़ लिया। हालांकि उसके साथ रहा युवक फरार होने में सफल रहा। युवक को लोगों ने पुलिस को सौंप दिया जो उससे पूछताछ कर रही है। बताया जाता है कि एक युवक अपनी मोटरसाइकिल को एसडीओ आॅफिस के पास लगाकर कुछ काम से कार्यालय में गया। मौका पाकर झपटमार गिरोह के सदस्य ने डिक्की को तोड़कर एक लाख रूपयों से भरा बैग निकाल लिया और भागने लगा। लोगों की नजर उसपर पड़ी और उन्होंने उसका पीछा किया तथा गांधी इंटर विद्यालय के पास धर दबोचा। सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष अंजनी कुमार ने उसे अपने कब्जे में ले लिया। उसके साथ रहा एक अन्य युवक फरार होने में सफल रहा।
पकड़े गए युवक की पहचान पिंटू कुमार के रूप में की गयी है। युवक से ऐसे कई मामलों व गिरोह के अन्य सदस्यों के बारे में खुलासा होने की संभावना है। बता दें कि जिले में झपटमार गिरोह के सदस्यों से हर कोई परेशान है। ऐसा पहली बार हुआ है जब स्थानीय लोगों ने गिरोह के सदस्य को पकङ पुलिस के हवाले किया है।