Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

बिहार अपडेट सारण

धर्मनाथ पंचांग का लोकार्पण

छपरा : सारण नगर के भारतेश्वरी मारवाड़ी संस्कृत महाविद्यालय प्रांगण में धर्मनाथ पंचांग का आज लोकार्पण हुआ। इस अवसर पर मंदिर के महंत श्री विंधेश्वरी तथा कामेश्वर सिंह दरभंगा संस्कृत विश्वविद्यालय के प्रति कुलपति प्रोफेसर डॉ चंदेश्वर प्रसाद सिंह, पंडित सुरेंद्र ओझा एवं महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ गजानंद पांडे ने सामूहिक रुप से दीप जलाकर कार्यक्रम का उद्घाटन किया। इस अवसर पर पंचांग के प्रथम अंक का लोकार्पण किया गया। इस पंचांग के प्रकाशन में मुख्य भूमिका हरे राम उपाध्याय शास्त्री ने अदा की जबकि मंच संचालन पंचांग के सह संपादक आचार्य अमित तिवारी द्वारा किया गया। अतिथियों का स्वागत शिल्पी मिश्रा ने संगीत के माध्यम से किया तथा तबले पर संगत कर रहे अमरेंद्र मिश्रा ने अतिथियों का मनोरंजन किया। जबकि डॉ सुभाष पांडे, संयोजक युवा ब्राह्मण चेतना मंच ने आए हुए अतिथियों का मेहमानों से परिचय कराया। इस मौके पर शहर में स्थित तीनों संस्कृत महाविद्यालयों के कर्मियों, संस्कृत महाविद्यालय के प्राचार्य आभा सिंह, विनोद पांडे, हरेंद्र सिंह सहित सैकड़ों की संख्या में गणमान्य लोग उपस्थित हुए। धन्यवाद ज्ञापन धर्मनाथ मंदिर के महंत द्वारा किया गया।