पुलिस महानिदेशक गुप्तेश्वर पांडेय इन दिनों निरीक्षण-यात्रा पर है। गोपनीय तरीके से निरीक्षण-जांच के लिए वे चर्चित रहे हैं। जब वे जिलों में तैनात कप्तान थे, उन दिनों भी औचक निरीक्षण करना इनके शगल में था। आज बेतिया अचानक वे प्रकट हुए। विभाग में हड़कम्प मच गया। पहाड़ी और दियारे के कारण कई थाने एसपी से भी अनछुए रह जाते हैं।
पश्चिमी चम्पारण सिथत शिकारपुर एक वैसा थाना है। भारत-नेपाल सीमा स्थित इस थाने की खासियत है कि वहां से नेपाल महज चंद कदमों पर है। नेपाल के अपराधी भी वहां सक्रिय रहते हैं। वहंा पहुंचते ही थाना में हड़कम्प मच गया। उन्होंने केस डायरी देखी और अनुसंधान में तेजी लाने का निर्देश देते हुए थाना प्रभारी को चेतावनी भी दी।
कल वे छपरा में थे। उम्मीद की जा रही थी कि वे पड़ोस के जिलों में जाएंगे, पर वे डुमरिया घाट पुल करते हुए पहुंच गये पुलिस जिला बगहा। वहां उन्होंने रामनगर थाना में मुश्किल से कुछ देर रूके और चल पड़े शिकारपुर। बाद में बगहा एसपी राजीव कुमार और बेतिया एसपी जयंत कान्त वहां आ पहुंचे।