देशी—विदेशी शराब के साथ महिला समेत 11 गिरफ्तार

0

नवादा : नवादा जिले में अवैध शराब का धंधा थमने का नाम नहीं ले रहा। मुफस्सिल, गोविन्दपुर, कौआकोल व रजौली थाना क्षेत्रों में पुलिस व उत्पाद विभाग की टीम ने अलग-अलग स्थानों पर छापामारी कर भारी मात्रा में देशी—विदेशी शराब के साथ महिला समेत ग्यारह लोगों को गिरफ्तार किया है। इसके साथ ही शराब निर्माण फैक्ट्री का उद्भेदन भी किया गया। इस बाबत उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर कारोबारियों को जेल भेजा गया है।

मुफस्सिल थानाध्यक्ष संजय कुमार ने बताया कि मुफस्सिल थाना को गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि समाय गांव में अवैध रूप से मिनी शराब फैक्ट्री का संचालन किया जा रहा है। आज पुलिस छापेमारी करने गई और गांव के ही निरंजन सिंह के घर से शराब का जखीरा बरामद किया। गांव से भारी मात्रा में तैयार शराब एवं कच्चा स्प्रिट समेत शराब बनाने के उपकरण को जब्त किया गया। वहीं पुलिस के आने की सूचना मिलते ही मौके से सभी शराब निर्माण में जुटे कारोबारी वहां से भागने में सफल रहे।

swatva

गोविन्दपुर थानाध्यक्ष रवि पासवान ने गुप्त सूचना के आलोक में माधोपुर गांव के पास बोलेरो व मोटरसाइकिल समेत भारी मात्रा में झारखंड के बासोडीह से लाये जा रहे अंग्रेजी शराब को बरामद किया है। करीब 350 बोतल अंग्रेजी शराब बरामद किया गया है। इस क्रम में बङही बिगहा गांव के नवलेल कुमार व थाली बाजार के रंजन कुमार को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है।
कौआकोल थानाध्यक्ष मनोज कुमार ने जमुनियां गांव के पास छापामारी कर झारखंड राज्य के गांवा से अवैध शराब लेकर आ रहे वाहन संख्या बीआर 10 ई 5614 कार में बने तहखाने से 200 एमएल 500 पाउच मसालेदार व 300 पाउच देशी शराब समेत कुल 800 पाउच बरामद कर वाहन को जब्त कर लिया। मौके पर बमबम सिंह कारोबारी व चालक सुरेन्द्र सिंह को गिरफ्तार कर लिया।

दूसरे आल्टो कार नम्बर जीजे 12 बी 9958 की जांच के क्रम में 500 एमएल के 120 पीस एमपी निर्मित केन बीयर तथा 200 एमएल के 600 पाउच मसालेदार व 100 पाउच देशी शराब के साथ महिला रीता देवी व सावित्री देवी के साथ चालक फुली सिंह को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार सभी आरोपी बेगूसराय जिला के सिंघौल थाना क्षेत्र के कमरूद्दीनपुर गांव के रहने वाले बताये गये हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here