Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

नवादा बिहार अपडेट

देशी-विदेशी शराब के साथ दो बंदी, लग्जरी वाहन व बाईक जब्त

नवादा : नवादा जिले के नरहट थाने की पुलिस व पैंथर के जवानों ने आज अलग-अलग स्थानों पर छापामारी कर देशी-विदेशी शराब के साथ एक लग्जरी वाहन व बाईक को जब्त किया है। इस क्रम में दो तस्करों को भी गिरफ्तार किया गया है। उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर तस्करों को जेल भेजा गया है।
बताया जाता है कि नरहट के प्रभारी थानाध्यक्ष चंचल कुमार ने नरहट-हिसुआ पथ पर गश्ती के क्रम में सिरदला की ओर से आ रहे लग्जरी वाहन संख्या डीएल 3 सीए 1150 को जब रुकने का इशारा किया तो चालक वाहन लेकर भागने लगा। लेकिन पुलिस ने पीछा कर उसे पकङ लिया। तलाशी के क्रम में 130 झारखंड निर्मित देशी शराब के पाउच व 8 बोतल अंग्रेजी शराब बरामद होते ही उसे जब्त कर तस्कर को गिरफ्तार कर लिया गया।
गिरफ्तार शराब तस्करों की पहचान नालन्दा जिला बिहारशरीफ बङी पहाड़ी के जितेन्द्र कुमार व पिंटू कुमार के रूप में की गयी है। शराब की बङी खेप झारखंड राज्य के कोडरमा से बिहारशरीफ ले जायी जा रही थी।
दूसरी ओर नवादा- बिहारशरीफ पथ पर नगर थाना क्षेत्र के बाबा का ढावा के पास पैंथर के जवानों ने ग्लैमर बाईक पर छापामारी कर थैले में रखा झारखंड निर्मित देशी शराब के 30 पाउच को बरामद कर नगर थाना के हवाले किया है। इस क्रम में बाईक सवार फरार होने में सफल रहा है।

48 केन बीयर व पुलिस का लोगो लगी बाइक के साथ धंधेबाज गिरफ्तार

नवादा में उग्रवाद प्रभावित रजौली थाना क्षेत्र के समेकित जांच चौकी पर उत्पाद विभाग द्वारा वाहनों की जांच के क्रम में 48 केन बीयर व पुलिस की लोगो लगी बाइक के साथ एक शराब तस्कर को दबोच लिया गया। जानकारी के अनुसार जांच के दौरान उत्पाद विभाग की टीम ने झारखंड से आ रही पुलिस की लोगो लगी एक बाइक को रुकने का इशारा किया। बाइक सवार भागने की कोशिश करने लगा लेकिन सिपाहियों ने खदेड़ कर उसे रोक लिया और जांच की। जांचोपरांत उसके बाइक में दो कार्टूनों में रखे 48 बोतल किंगफिशर केन बियर बरामद किया। पकड़े गए युवक की पहचान रजौली बभनटोली के समीप माल टोला निवासी अरूण साव के पुत्र अमन कुमार के रूप में की गई है। पुलिस ने उसकी बाइक को भी जब्त कर लिया। एसआई ने बताया कि जब्त बाइक के नंबर की जांच जब ऑनलाइन वाहन डाटकॉम पर किया गया तो वह नंबर रजिस्टर्ड किया हुआ नहीं मिला। बाइक का चेचिस प्रिंट भी पंच किया गया लगता है।
उन्होंने बताया कि प्रथम दृष्टया बाइक चोरी की प्रतीत हो रही है। गिरफ्तार धंधेवाज को उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर जेल भेज दिया गया है।