Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

नवादा बिहार अपडेट

देशी शराब के पाउच के साथ तीन गिरफ्तार

नवादा : उत्पाद विभाग की टीम ने राजमार्ग संख्या 31 पर रजौली—नवादा पथ पर रजौली थाना क्षेत्र के करीगांव मोङ के पास वाहन जांच के क्रम में झारखंड की ओर से आ रही राजधानी बस से तलाशी के क्रम में तीन कारोबारियों को भारी मात्रा में देशी शराब के साथ गिरफ़्तार किया है। इस बाबत उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर कारोबारियों को जेल भेजा गया है।

बताया जाता है कि झारखंड से नवादा की ओर आने वाली बस के यात्रियों की जांच के क्रम में विभाग को करीब पन्द्रह दिनों बाद यह सफलता प्राप्त हुई है। कारोबारी की पहचान नालंदा ज़िला दीप नगर थाना क्षेत्र के अशोक कुमार, मंटू और टिंकु कुमार के रूप में की गयी है।

बता दें जिले में अबैध महुआ शराब निर्माण व बिक्री के साथ देशी विदेशी शराब की तस्करी व बिक्री का धंधा थमने का नाम नहीं ले रहा है।