Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

नवादा बिहार अपडेट

देशी कट्टा व कारतूस के साथ दो गिरफ्तार, तीन मोटरसाइकिल जब्त

नवादा : जिले के उग्रवाद प्रभावित रजौली अनुमंडल मुख्यालय बस स्टैंड के पास अपराध की योजना बना रहे दो युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इस क्रम में उसके अन्य साथी फरार होने में सफल रहे। गिरफ्तार युवकों में से एक के पास देशी छह चक्रीय रिवाल्वर व दो जिंदा कारतूस बरामद किया गया है। गिरफ्तार दोनों युवक स्थानीय बताये जा रहे हैं। इस बावत थाने में प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच आरंभ कर दी गई है।

बताया जाता है कि प्रभारी थानाध्यक्ष राजेश कुमार को बस स्टैंड के पास कुछ अपराधियों के जमा होने की गुप्त सूचना मिली। सूचना के आलोक में थानाध्यक्ष ने छानबीन आरंभ कर दी है। इस क्रम में उनके वहां पहुंचते ही युवक एक-एक कर प्रस्थान करना आरंभ किया। शक के आधार पर टकुआटांङ मुहल्ले के पिंटू कुमार व मोनू कुमार को हिरासत में लेकर तलाशी के क्रम में मोनू के कमर से छह चक्रीय रिवाल्वर व दो जिंदा कारतूस बरामद हुए जिसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया।

दोनों के पास से तीन मोटरसाइकिल भी बरामद की गई है जिसकी जांच चल रही है। इस बावत कांड संख्या 229/19 दर्ज कर मामले की जांच आरंभ की गई है।

घटना का मूल कारण 19 जून को कुछ असमाजिक तत्वों द्वारा वभनटोली के गोपाल सिंह पर जानलेवा हमला व अबतक अभियुक्तों की गिरफ्तारी नहीं होने से उपजा आक्रोश बताया गया है।