Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

नवादा बिहार अपडेट

देशी कट्टा के साथ एक गिरफ़्तार, दो फरार

नवादा : नवादा में बुंदेलखंड थाना क्षेत्र के डोभरा पर मुहल्ले के पानी टंकी के पास अपराध की योजना बनाते एक बदमाश को पैंथर मोबाइल के जवानों ने धर दबोचा। हालांकि अंधेरे का लाभ उठाकर दो अन्य अपराधी फरार होने में सफल रहे। गिरफ्तार अपराधी के पास से एक देशी कट्टा बरामद किया गया है। उसकी पहचान मुहल्ले के लल्लू सिंह के पुत्र रोहित कुमार के रूप में की गयी है। पुलिस उससे पूछताछ कर रही है।
बताया जाता है कि प्रभारी थानाध्यक्ष निर्मल सिंह को डोभरा पर मुहल्ले के पानी टंकी के पास अपराध की योजना बना रहे कुछ अपराधियों के जमावड़े की गुप्त सूचना मिली। सूचना के आलोक में पैंथर के जवानों को सक्रिय किया गया। चौकस जवानों ने उक्त क्षेत्र की चारों ओर से घेराबंदी कर अपराधियों को ललकारा। अपने आपको पुलिस को घिरा देख अपराधी भागने लगे। इस दौरान रोहित को गिरफ्तार कर लिया गया। उसके पास से देशी कट्टा बरामद किया गया। सदर एसडीपीओ विजय कुमार झा ने बताया कि गिरफ्तार अपराधी से पूछताछ के बाद शेष फरार अपराधियों की गिरफ्तारी के लिये छापामारी आरंभ की जाएगी।