Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Trending नवादा बिहार अपडेट

डायन का आरोप लगा कर वृद्धा की पिटाई

नवादा : कादिरगंज ओपी क्षेत्र के एक गांव में डायन के संदेह में बृद्ध महिला की पिटाई की गयी। जख्मी को इलाज के लिए परिजनों ने सदर अस्पताल में भर्ती कराया है। चिकित्सकों ने उसे खतरे से बाहर बताया है। इस बावत पुत्र के बयान पर थाने में प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच आरंभ की गयी है।
बताया जाता है कि गांव के ही एक बच्चे की मौत एक सप्ताह पूर्व अज्ञात बीमारी से चंद घंटों के अंदर हो गयी थी। इस क्रम में परिजनों ने भगत के यहां पूछताछ की थी जिसमें बगल के घरवाली महिला पर जादू—टोना कर हत्या की बातें बतायी गयी थी। तब से उसके परिजन मारपीट करने पर उतारू थे। सोमवार की सुबह जब घर के सारे सदस्य खेत में सिंचाई करने चले गए थे तभी उसकी जमकर पिटाई कर दी गयी। आसपास के लोगों के सहयोग से पीड़ित महिला को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
बता दें तीन दिन पूर्व गोविन्दपुर थाना क्षेत्र के एक गांव में डायन का आरोप लगा बृद्ध महिला की पिटाई की जा चुकी है। उक्त मामले में महिला समेत नौ लोगों को नामजद अभियुक्त बनाया गया बावजूद अबतक एक भी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है। इस प्रकार तीन दिनों के अंदर डायन का आरोप लगा दूसरी बृद्ध महिला की पिटाई की गयी है।

पथ दुर्घटना में युवक की मौत

नवादा : राजमार्ग संख्या 31 पर मुफस्सिल थाना क्षेत्र के अमेरिका बिगहा गांव के पास अज्ञात वाहन से कुचलकर युवक की मौत हो गयी। मृतक की पहचान मेसकौर प्रखंड क्षेत्र के सराय गांव के कंचन कुमार सिंह के 25 वर्षीय पुत्र चन्द्रभूषण शर्मा के रूप में की गयी है। थानाध्यक्ष संजय कुमार ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा है।
बताया जाता है कि मृतक वारिसलीगंज अपनी ससुराल से मोटरसाइकिल से घर वापस लौट रहा था। अमेरिका बिगहा के पास तेज रफ्तार से आ रहे अज्ञात वाहन ने जोरदार टक्कर मार दी जिससे वह पथ के बीचों-बीच गिरकर गंभीर रूप से जख्मी हो गया। जबतक बचाव के लिए स्थानीय लोग पहुंच पाते उसकी मौत हो चुकी थी।
मृतक की शादी वर्ष 2015 में हुई थी तथा उसे एकमात्र दो वर्ष की एक पुत्री है जिसके सर से पिता का साया उठ गया और वह अनाथ हो गयी है। सूचना के आलोक में पहुंची पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को उसकी जेब से बरामद मोबाइल से सूचना दी। सूचना के बाद पहुंचे परिजनों को शव सौंप दिया गया।