Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

नवादा बिहार अपडेट

डायन का आरोप लगा महिला की पिटाई

नवादा : उग्रवाद प्रभावित रजौली प्रखंड क्षेत्र के लेंगुरा पंचायत अंतर्गत बीजवन गांव में डायन का आरोप लगा महिला की पिटाई कर दी गयी। जख्मी को इलाज के लिए अनुमंडल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस बाबत पीङिता के पुत्र के बयान पर थाने में प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच आरंभ की गयी है।
बताया जाता है कि गांव की ही लखिया देवी को संदेह था कि उसके पुत्र पर बगल की महिला ने जादू- टोना कर दिया है जिससे उसका पुत्र काफी इलाज व खर्च के बाद भी ठीक नहीं हो पा रहा है। इसी क्रम में वह अपने अन्य परिजनों विजय साव व प्रकाश साव उर्फ टिंकू के साथ घर से जबरन खिंचकर बुरी तरह से पिटाई कर दी ।
बता दें इसके पूर्व गोविन्दपुर थाना क्षेत्र के कोरिऔना व एक अन्य गांव में डायन का आरोप लगा महिला की पिटाई की जा चुकी है। इस प्रकार जिले में अंधविश्वास के कारण महिलाओं को प्रताड़ित करने की घटनाओं में बृद्धि हो रही है। इस बाबत थानाध्यक्ष रवि रंजन ने प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच आरंभ की है।

तीन बच्चों की मां की जलाकर हत्या

नवादा के उग्रवाद प्रभावित सिरदला प्रखंड क्षेत्र रबीयो गांव में तीन बच्चों की मां की जलाकर हत्या कर दी गयी। इस बाबत मृतका के पिता के बयान पर थाने में प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच आरंभ की गयी है।
बताया जाता है कि अकबरपुर प्रखंड क्षेत्र दुधैली गांव के सुनील पांडेय ने अपनी पुत्री 32 वर्षीय निशा कुमारी की शादी रबीयो गांव के मुकेश पाण्डेय के साथ की थी। इस क्रम में निशा ने तीन बच्चों को जन्म दिया । लेकिन लगातार दो पुत्री पैदा होने से पति परेशान था तथा मैके से दोनों पुत्रियों के नाम एक एक लाख रूपये का फिक्सड डिपोजिट कराने का दबाव अपनी पत्नी को दे रहा था। इस क्रम में पति- पत्नी के बीच अक्सर मारपीट की घटना होती रहती थी।
बतौर पङोसी रात में झगड़ा के बाद उसके शरीर पर किरासन डाल आग के हवाले कर दिया गया । बुरी तरह से जलने के बाद इलाज के लिये पटना ले जाने के क्रम में रास्ते में ही उसकी मौत हो गयी। शव को पटना में ही जला दिया गया। पडोसियों की सूचना पर रबीयो पहुंचने पर घटनाक्रम की जानकारी मृतका के पुत्र 6 वर्षीय मनीष कुमार व पुत्री निधि व ऋद्धि ने अपने नाना को दी। इस बाबत मृतका के पिता के बयान पर थाने में प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच आरंभ की है ।