Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

नवादा बिहार अपडेट

दवा दुकानदारों ने निकाला कैंडल मार्च

नवादा : ई-फार्मेसी को बढ़ावा देने के लिये केंद्र सरकार के द्वारा 28 अगस्त, 2018 को जारी ड्राफ्ट अधिसूचना के विरोध एवं राज औषधि नियंत्रण प्रशासन द्वारा जारी अनुज्ञप्ति के आधार पर संचालित पुराने खुदरा दवा दुकानदारों को फार्मासिस्ट की उपलब्धता सुनिक्षिचित करने सम्बन्धी जारी आदेश के विरोध में आज सभी दवा दुकाने बन्द रहेगी। बंद की पूर्व संध्या पर नगर में कैंडल मार्च निकाला गया। मार्च का नेतृत्व दवा बिक्रेता संघ के जिलाध्यक्ष ब्रजेश राय ने किया।
बता दें कि इसके पूर्व दवा दुकानदारों ने पहले 21-27 तक काला बिल्ला लगाकर कार्य किया था। बाबजूद भी इनकी मांग पूरी नहीं होने पर दवा संघ के आह्वाहन पर आज देश व्यायापी बन्द में जिले के सभी दुकानदारों ने इस बन्दी में शामिल होकर वे अपनी-अपनी सभी दवा दुकानो को बंद रखकर अपना विरोध जताएंगे।
उन्होंने कहा कि देश व्यायपि हड़ताल में देश के लगभग 8 लाख खुदरा दुकानदार भाग लेंगे। जिसमे लगभग 40 लाख कर्मी प्रभावित होंगे। इस बन्द को सफल बनाने को लेकर गुरुवार एक बैठक भी आयोजित की गई।
मौके पर दवा संघ के मुनेश्वर प्रसाद, दिनेश कुमार आर्य, बिरेन्द्र प्रसाद गुप्ता, संजय प्रसाद, मनीष कुमार अग्रवाल, सुरेन्द्र प्रसाद वर्णवाल आदि मौजूद थे।